8 फरवरी को प्रपोज डे है। आप बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील कराने के लिए बॉडी कॉन ड्रेस के साथ डिफरेंट मेकअप लुक अपना सकती हैं। सटल मेकअप आपके लुक को निखार देगा।
आप प्रपोज डे के लिए स्मोकी आईलुक अपना सकती हैं। ये दिखने में आंखों को स्पेशल लुक देगा और आपका ओवरऑल मेकअप खूबसूरती बढ़ा देगा।
बॉयफ्रेंड जब आपकी आंखों में देखकर इजहार करेगा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप काले की जगह ब्राउन काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आईलाइन छोटी आंखों को भी बड़ा लुक देता है। अगर स्मोकी आईलुक नहीं कैरी कर रही हैं तो आईशैडो को आंखों के लुक को इनहेंस करें। साथ में विंग्ड आईलाइनर से लुक पूरा करें।
आंखों के मेकअप के साथ ही हल्का ब्लश और हाईलाइटर लगाना न भूलें। हल्के मेकअप में थोड़ा हाईलाइटर फेस में शाइन ला देता है।
प्रपोड डे के मौके पर आप लाल या मैरून रंग की डार्क लिपिस्टिक लगा अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।