Hindi

Propose Day पर BF आंखें देख हो जाएगा मदहोश! चुनें 6 मेकअप टिप्स

Hindi

Propose Day पर करें सटल मेकअप

8 फरवरी को प्रपोज डे है। आप बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील कराने के लिए बॉडी कॉन ड्रेस के साथ डिफरेंट मेकअप लुक अपना सकती हैं। सटल मेकअप आपके लुक को निखार देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

स्मोकी आई मेकअप लुक

आप प्रपोज डे के लिए स्मोकी आईलुक अपना सकती हैं। ये दिखने में आंखों को स्पेशल लुक देगा और आपका ओवरऑल मेकअप खूबसूरती बढ़ा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लगाएं ब्राउन कलर का काजल

बॉयफ्रेंड जब आपकी आंखों में देखकर इजहार करेगा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप काले की जगह ब्राउन काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

न भूलें आईलाइनर लगाना

आईलाइन छोटी आंखों को भी बड़ा लुक देता है। अगर स्मोकी आईलुक नहीं कैरी कर रही हैं तो आईशैडो को आंखों के लुक को इनहेंस करें। साथ में विंग्ड आईलाइनर से लुक पूरा करें।

Image credits: pinterest
Hindi

हाईलाइटर का करें इस्तेमाल

आंखों के मेकअप के साथ ही हल्का ब्लश और हाईलाइटर लगाना न भूलें। हल्के मेकअप में थोड़ा हाईलाइटर फेस में शाइन ला देता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें डार्क कलर लिपिस्टक

प्रपोड डे के मौके पर आप लाल या मैरून रंग की डार्क लिपिस्टिक लगा अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। 

Image credits: pinterest

मचल उठेगा 'दिलबर' का दिल ! प्लाजो-शरारा छोड़ पहनें पठानी सूट

23 की गर्ल्स पतली कमर करें फ्लॉन्ट, पहनें Sreeleela सी 8 साड़ी

टीशू+ऑर्गेंजा को जाओ भूल, नेट की लेटेस्ट 8 साड़ी में फ्लॉन्ट करो फिगर

पक्की सहेली भी खाएगी रश्क! कॉपी करें Kiara Advani के लहंगा लुक्स