Propose Day पर BF आंखें देख हो जाएगा मदहोश! चुनें 6 मेकअप टिप्स
Other Lifestyle Feb 07 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
Propose Day पर करें सटल मेकअप
8 फरवरी को प्रपोज डे है। आप बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील कराने के लिए बॉडी कॉन ड्रेस के साथ डिफरेंट मेकअप लुक अपना सकती हैं। सटल मेकअप आपके लुक को निखार देगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्मोकी आई मेकअप लुक
आप प्रपोज डे के लिए स्मोकी आईलुक अपना सकती हैं। ये दिखने में आंखों को स्पेशल लुक देगा और आपका ओवरऑल मेकअप खूबसूरती बढ़ा देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लगाएं ब्राउन कलर का काजल
बॉयफ्रेंड जब आपकी आंखों में देखकर इजहार करेगा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप काले की जगह ब्राउन काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
न भूलें आईलाइनर लगाना
आईलाइन छोटी आंखों को भी बड़ा लुक देता है। अगर स्मोकी आईलुक नहीं कैरी कर रही हैं तो आईशैडो को आंखों के लुक को इनहेंस करें। साथ में विंग्ड आईलाइनर से लुक पूरा करें।
Image credits: pinterest
Hindi
हाईलाइटर का करें इस्तेमाल
आंखों के मेकअप के साथ ही हल्का ब्लश और हाईलाइटर लगाना न भूलें। हल्के मेकअप में थोड़ा हाईलाइटर फेस में शाइन ला देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
चुनें डार्क कलर लिपिस्टक
प्रपोड डे के मौके पर आप लाल या मैरून रंग की डार्क लिपिस्टिक लगा अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।