Hindi

लंबी लड़कियों के पैरों में खिलेंगी Pearl Strap Flats, ये हैं 7 डिजाइन

Hindi

मोतियों वाली स्ट्रैप चप्पल

टॉल गर्ल्स हिल्स की जगह फ्लैट पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आपके लिए कई ऑप्शन्स हैं। सबसे बेहतर ऑप्शन है कि आप मोतियों वाली स्ट्रैस फ्लैट्स पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1. ब्लू कलर मोती वाली स्ट्रैप फ्लैट

फ्लैट्स में भी कई तरह की स्टाइल मार्केट में अवेलेबल है। आप ब्लू कलर मोतियों वाली स्ट्रैप फ्लैट्स को स्लाइल कर सकती हैं। ऐसी फ्लैट्स काफी आरामदायक होती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. मल्टी साइज मोती वाली स्ट्रैप फ्लैट

मल्टी साइज मोती वाली स्ट्रैप फ्लैट आपके सिम्पल लुक को भी शानदार बना देगी। ऐसी फ्लैट्स आप जीन्स, साड़ी या फिर सलवार सूट पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. मल्टी कलर मोती वाली स्ट्रैप फ्लैट

मल्टी कलर मोती वाली स्ट्रैप फ्लैट आपके हर आउटफिट पर जंचेगी। इस तरह की फ्लैट आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देगी। बता दें कि ऐसी फ्लैट्स मार्केट में कम रेंज भी अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. लाल मोती वाली स्ट्रैप फ्लैट

लाल मोती वाली स्ट्रैप फ्लैट भी पैरों की रंगत बढ़ा देती हैं। इस तरह की अलग-अलग कलर्स में फ्लैट्स भी आप अपनी ड्रेस के कलर के साथ मैच कर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. व्हाइट मोती वाली स्ट्रैप फ्लैट

व्हाइट मोती वाली स्ट्रैप फ्लैट सोबर और ग्रेसफुल लुक देती है। इस तरह की फ्लैट्स किसी ओकेशन पर या फिर इन जनरल भी स्टाइल की जा सकती है। ऑफिस वियर के लिए भी ये बेस्ट  हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

6. गोल्डन मोती वाली स्ट्रैप फ्लैट

गोल्डन मोती वाली स्ट्रैप फ्लैट आपके पैरों को खूबसूरत लुक देगी। इस तरह की फ्लैट्स आप पार्टीज में स्टाइल कर सकती हैं। इन्हें आप साड़ी या सलवार सूट पर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. पिंक मोती वाली स्ट्रैप फ्लैट

पिंक मोती वाली स्ट्रैप फ्लैट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। कम दाम में शॉप्स पर अवेलेबल इस तरह फ्लैट्स आप जीन्स या सूट्स पर पहन सकती हैं। ये बेहद कम्फर्टेबल भी होती हैं।

Image credits: pinterest

शादी की 50वीं सालगिरह में भी रहेगी जस के तस, प्रपोज डे में दें 6 Ring

चांदी सा चमकेगा रंग, फेयर गर्ल्स पहनें सारा तेंदुलकर से साड़ी+लहंगा

भाभी का हुस्न पड़ जाएगा फीका, जब पहनेंगी प्रियंका चोपड़ा सा Blue लहंगा

पिया का नाम पुराना, निकाह में लगाएं मावरा सी 9 Stylish Mehndi