Hindi

शादी की 50वीं सालगिरह में भी रहेगी जस के तस, प्रपोज डे में दें 6 Ring

Hindi

फ्लोरल डिजाइन गोल्ड रिंग

प्रपोज डे में आप गर्लफ्रेंड को मजबूत और टिकाऊ 4 से 5 ग्राम की गोल्ड रिंग दे सकते हैं। फ्लोरल डिजाइन की रिंग देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

लोटस डिजाइन गोल्ड रिंग

मजबूत और टिकाऊ रिंग में आप लोटस डिजाइन गोल्ड रिंग खरीदें। सालों साल ऐसी रिंग चलती हैं और हमेशा अच्छी यादों को सजों कर रखती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हॉलो ओपन गोल्ड रिंग

अगर आपकी गर्लफ्रेंड को फैशनेबल रिंग पसंद है तो हॉलो ओपन गोल्ड रिंग भी चुन सकते हैं। इसमें कम गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसका यूनिक डिजाइन इसे खास बनाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ डिजाइन रिंग

आप लीफ डिजाइन वाली रिंग भी प्रपोज डे 2025 के लिए चुन सकते हैं। यह हाथों में आसानी से फिट हो जाती है और किसी भी तरह की दिक्कत भी नहीं होती।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंट ओपन रिंग

18k में आप फ्रंट ओपन लीफ रिंग चुन अपनी होने वाली बीवी को खुश कर सकते हैं। अगर बजट कम है तो ऐसी रिंग आपको जरूर लेनी चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

सनबर्स्ट गोल्ड रिंग

हाथ की उंगलियों में सूरज के उगने जैसी डिजाइन वाली रिंग भी खूब जमेगी। सिंपल या ट्रेडीशनल डिजाइन चुनने से बेहतर है कि आप कुछ खास रिंग चुनें। 

Image credits: pinterest

चांदी सा चमकेगा रंग, फेयर गर्ल्स पहनें सारा तेंदुलकर से साड़ी+लहंगा

भाभी का हुस्न पड़ जाएगा फीका, जब पहनेंगी प्रियंका चोपड़ा सा Blue लहंगा

पिया का नाम पुराना, निकाह में लगाएं मावरा सी 9 Stylish Mehndi

सब कहेगा Wah सासू मां, दामाद को गिफ्ट करें सनी देओल सी 6 कलर की शर्ट