Hindi

प्रपोज डे पर मिलेंगे प्रपोजल,सैटिन ड्रेस पहन इंस्टा पर शेयर करें PICS

Hindi

ग्रीन सैटिन ड्रेस

प्रपोज डे के मौके पर आप अपने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना चाहती हैं, तो प्लेन ग्रीन कलर की सैटिन की स्ट्राइप्स ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें लूज पैटर्न का नेकलाइन दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

इलेक्ट्रिक ब्लू बॉडीकॉन रफल ड्रेस

करीना की तरह प्रपोज डे पर आप इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की स्ट्रैपी रफल ड्रेस ट्राई करें। जिसमें थाई हाई स्लिट दिया हुआ है। इसके साथ हाई हील्स और स्लीक पोनीटेल बनाकर लुक को पूरा करें।

Image credits: facebook
Hindi

गोल्डन हाई थाई स्लिट ड्रेस

प्रपोज डे के मौके पर अगर आप कृति सेनन सी गोल्डन कलर की हाई थाई कट सैटिन ड्रेस पहनकर इंस्टा पर फोटो अपलोड करेंगी, तो यकीन मानिए की 10-20 नहीं हजारों प्रपोजल आपको मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर रेड सैटिन ड्रेस

रेड कलर की प्लेन सैटिन साड़ी या फैब्रिक से आप प्रियंका चोपड़ा की तरह ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस बनवा सकती हैं। फ्लोर लेंथ इस ड्रेस में आप एकदम प्रिंसेस की तरह खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैपलेस मिडी ड्रेस

प्रपोज डे के मौके पर आप प्लेन सैटिन फैब्रिक से इस तरह की स्ट्रैपलेस ड्रेस भी बनवा सकती हैं। जिसमें नीचे फ्रिल डिजाइन है और एक चौड़ा बेल्ट लगाकर इसे इलेक्ट्रिफाइंग लुक दिया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

वन शोल्डर ए लाइन सैटिन ड्रेस

प्रपोज डे पर आप लाइट पिंक कलर की वन शोल्डर बॉडीकॉन ए लाइन ड्रेस भी पहन सकती हैं। इसमें आपका फिगर एकदम परफेक्ट लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक सैटिन ड्रेस

दिशा पाटनी की तरह प्रपोज डे पर आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो इस तरीके स्लांट कट वाली ब्लैक सैटिन ड्रेस कैरी करें, जिसे शोल्डर पर चौड़े स्ट्रैप पैटर्न में बनाया गया है।

Image credits: Instagram

Delhi-NCR की इन 5 रोमांटिक लोकेशन पर करें प्रपोज, Crush कहेगी ‘Yes’

एक कीमत में दो का फायदा ! लटकन+झुमकी का मजा देंगे ये Gold Earrings

Rose Day पर BF हो जाएगा दीवाना ! कॉपी करें Ankita Lokhande सी 6 ड्रेस

झाला-झुमका पुराना, अब बाला का जमाना, 2Gram वाले डिजाइंस