Hindi

ऑफिस में लगें खिला गुलाब, पहनें ट्रेंडिंग Rose Print कुर्ती

Hindi

A-Line Rose Print कुर्ती

सिंपल, सोबर और एलिगेंट स्टाइल के लिए आप A-Line कुर्ती चुनें। ये हर बॉडी टाइप पर जंचती है और ऑफिस में एक स्मार्ट वर्कवियर लुक देती है। हल्के रोज प्रिंट्स के साथ ये एक परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट Rose Print Kurti

अगर आपको मॉडर्न लुक चाहिए तो शॉर्ट Rose Print Kurti बेस्ट है। यह एलिगेंस और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देती है। इसे पलाजो या ट्राउज़र्स के साथ पहनें और स्मार्ट लुक पाएं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट बटन Shirt-Style लॉन्ग कुर्ती

वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन के लिए ये बेस्ट है। आप ऑफिस लुक को थोड़ा यूनिक बनाना चाहती हैं, तो शर्ट-स्टाइल लॉन्ग कुर्ती परफेक्ट है। यह फॉर्मल टच के साथ स्मार्ट अपील देती है। 

Image credits: social media
Hindi

Rose Print लॉन्ग कुर्ती डिजाइन

ट्रेडिशनल और रॉयल टच के लिए आप कुर्ती में ऐसी स्टनिंक Rose Print लॉन्ग कुर्ती डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें आपको काफी डिफरेंट और स्टाइलिश प्रिंट्स मिल जाएंगे। यह ऑफिस में सूटेबल है।

Image credits: pinterest
Hindi

Anarkali Rose Print कुर्ती स्टाइल

फ्लेयर्ड और एलिगेंट के लिए आप ऐसी लाइटवेट, मिनिमल रोज प्रिंट अनारकली कुर्ती चुनें। ये ऑफिस में ग्रेसफुल लुक देती है। इसे स्लिम-फिट पैंट्स और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ टीम अप करें।

Image credits: social media

लाइट वेट+सुंदर, मोहब्बत वाले दिन पर GF को गिफ्ट करें ये 6 गोल्ड छल्ला

एक साथ डबल छन-छन की आवाज, पायल संग पहनें घुंघरु वाली 7 बिछिया डिजाइंस

प्रपोज डे पर मिलेंगे प्रपोजल,सैटिन ड्रेस पहन इंस्टा पर शेयर करें PICS

Delhi-NCR की इन 5 रोमांटिक लोकेशन पर करें प्रपोज, Crush कहेगी ‘Yes’