Hindi

45+ में भी नहीं ढलेगी जवानी ! श्वेता तिवारी सी साड़ी पहन दिखें जवां

Hindi

श्वेता तिवारी साड़ी डिजाइन

श्वेता तिवारी 45 की उम्र में भी 25 की लगती हैं। आप भी महफिल में उम्र से छोटा लगना चाहती हैं तो हसीना साड़ी डिजाइन देखें। जिसे पहनकर क्वीन लग सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू साड़ी ब्लाउज डिजाइन

श्वेता तिवारी से बॉर्डर वर्क ब्लू साड़ी फेस्टिवल और फंक्शन के लिए बढ़िया विकल्प है। एक्ट्रेस ने स्लीवेलस ब्लाउज कैरी किया है। साथ में भारी झुमकी इयररिंग्स कमाल लग रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क फैंसी साड़ी

सीक्वेन साड़ी डिजाइन सस्ती होने के साथ लुक भी कमाल का देती है। श्वेता ने वी नेक ब्लाउज और चोकर नेकलेस पहना है। आप कुछ डिफरेंट और सेसी चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड साड़ी डिजाइन

गोल्डन-ब्लैक का कॉम्बो हमेशा महिलाओं को पसंद आता है। आप यूनिक लुक चाहती हैं तो इस साड़ी डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। साथ में बलून स्लीव ब्लाउज बहुत खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी साड़ी डिजाइन

ऑलिव ग्रीन शिमरी साड़ी में श्वेता तिवारी निखर रही है। पार्टी के लिए साड़ी डिजाइन की तलाश है तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती है। एक्ट्रेस ने डीक नेक ब्लाउज टीमअप किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल साड़ी डिजाइन

लहंगा स्टाइल रेड साड़ी हर उम्र की महिला के ऊपर अच्छी लगेगी। श्वेता तिवारी ने इसे हॉल्टर नेक हैवी ब्लाउज और इयररिंग्स संग स्टाइल किया है। नाइड डाइट के लिए ऐसी साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सफेद डिजाइनर साड़ी

मेटेलिक वर्क पर श्वेता तिवारी की ये साड़ी दमदार लुक दे रही है। एक्ट्रेस ने मैचिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है। प्लेन नेकलेस और न्यूड पिकिंश मेकअप लुक कंप्लीट कर रहा है।

Image credits: instagram

GF नहीं कर पाएगी प्रपोजल रिजेक्ट, इन मैसेज से करें इजहार-ए-इश्क

बोल्ड दिखने के लिए सूट+साड़ी नहीं पहनें Night Dress, लगेंगी रातरानी

बेटे के लिए ऋग्वेद से प्रेरित रखें नाम, नाम का अर्थ है दमदार

पतली लड़कियां भी दिखेंगी थोड़ी कर्वी! चुनें पत्रलेखा सी 6 फैंसी साड़ी