Hindi

क्रिएटिव बनें-स्टाइल बढ़ाएं, बेकार कपड़ों से हैंडबैग बनाएं

Hindi

फैशनेबल हैंडबैग्स डिजाइंस

बचे हुए कुर्ती के कपड़े या दुपट्टे से इस तरह के खूबसूरत और फैशनेबल हैंडबैग्स बनाएं। टैसल्स पोटली से लेकर राउंड शेप बैग तक, नए डिज़ाइन के साथ अपने स्टाइल को निखारें।

Image credits: Our own
Hindi

टैसल्स पोटली फैब्रिक बैग

अपनी कुर्ती सिलवाने के बाद बचे हुए कपड़े से या फिर दुपट्टे का इस्तेमाल करते हुए आप इस तरह की फैंसी टैसल्स पोटली फैब्रिक बैग बनवा सकती हैं। इसे फ्रिंज टैसल्स के साथ आप सजाएं। 

Image credits: social media
Hindi

राउंड शेप फैब्रिक बैग

प्रिंटेड कुर्ती के फैब्रिक के आप ऐसा राउंड शेप फैब्रिक बैग बनवा सकती हैं। इसमें लॉन्ग स्ट्रैप के साथ आप ऐसे फैंसी स्लिंग बैग बनवाएं। इसे कैरी करना काफी आसान और कंफर्टेबल रहेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रिल आउटलाइन पोटली बैग

सोबर और ट्रेडिशलन लुक के लिए आप इस तरह की फैब्रिक वाली राउंड शेप फैब्रिक बैग चुन सकती हैं। इसमें डोरी ऐड कराएं और इसके साइज को छोटा ही रखें।

Image credits: social media
Hindi

हैंडमेड टोट बैग डिजाइन

फैंसी बैग के लिए आप ऐसा आइडिया चुन सकती हैं। बाहर आने-जाने और आउटिंग के लिए इस तरह का हैंडमेड टोट बैग डिजाइन परफेक्ट चॉइस है। इसमें काफी सारा सामान आसानी से आ जाता है।

Image credits: social media

चोकर+हार की कमी पूरी करेगा गोल्ड मंगलसूत्र ! देखें 8 फैंसी डिजाइन

45+ में भी नहीं ढलेगी जवानी ! श्वेता तिवारी सी साड़ी पहन दिखें जवां

GF नहीं कर पाएगी प्रपोजल रिजेक्ट, इन मैसेज से करें इजहार-ए-इश्क

बोल्ड दिखने के लिए सूट+साड़ी नहीं पहनें Night Dress, लगेंगी रातरानी