Hindi

Linen Sarees की ये डिजाइन पहन लगा लें काला टीका, कहीं नजर न लगे!

Hindi

देखें लिनन साड़ी की डिजाइन

समर सीजन में कूल और क्लासी लुक के पहनें ट्रेंडी लिनन फैब्रिक की खूबसूरत साड़ियां। हर कोई कहेगा क्या खूबसूरत साड़ी है ऑनलाइन ली है क्या।

Image credits: Pinterest
Hindi

बांधनी प्रिंट लिनन साड़ी

बांधनी प्रिंट को भी लोग काफी पसंद करते हैं, इसमें न सिर्फ हैवी साड़ियां आती है, बल्कि आप इसे हल्के और कम वर्क के साथ बांधनी प्रिंट में लिनन फैब्रिक में लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

टाई एंड डाई लिनन साड़ी

आने वाले गर्मी के सीजन में इस तरह टाई एंड डाई वाली लिनन फैब्रिक की साड़ी न सिर्फ पहनने में कंफर्टेबल रहेगी, बल्कि ये दिखने में भी क्लासी लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

टिशू लिनन साड़ी

टिशू साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है, आप भी ट्रेंडी साड़ी में अच्छे फैब्रिक की साड़ियां चाहते हैं, तो इस तरह के टिशू फैब्रिक की साड़ियां लिनन फैब्रिक में ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड ब्लॉक प्रिंट लिनन साड़ी

हैंड ब्लॉक प्रिंट की साड़ी भी लिनन फैब्रिक में बेहद खूबसूरत और अच्छे डिजाइन में आते हैं, आप इसे डेली वियर से लेकर ऑफिस तक हर जगह पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अजरख प्रिंट लिनन साड़ी

ऑफिस वियर के लिए हो या कोई इवेंट के लिए इस तरह के खूबसूरत अजरख प्रिंट की साड़ी आपको सबकी फेवरेट बना देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी लिनन साड़ी

ऑफिस इवेंट और फंक्शन के लिए इस तरह के कलमकारी साड़ी बेहद खूबसूरत और भरी महफिल में क्लासी लगते हैं।

Image credits: Pinterest

क्रिएटिव बनें-स्टाइल बढ़ाएं, बेकार कपड़ों से हैंडबैग बनाएं

चोकर+हार की कमी पूरी करेगा गोल्ड मंगलसूत्र ! देखें 8 फैंसी डिजाइन

45+ में भी नहीं ढलेगी जवानी ! श्वेता तिवारी सी साड़ी पहन दिखें जवां

GF नहीं कर पाएगी प्रपोजल रिजेक्ट, इन मैसेज से करें इजहार-ए-इश्क