Hindi

दुकानदार नहीं लगा पाएगा चूना, असली Banarasi Silk की ऐसे करें पहचान

Hindi

साड़ी को पलटकर देखें

असली बनारसी सिल्क साड़ियां हाथ से बुनी जाती हैं और इन पर बारीक कढ़ाई होती है।साड़ी को पलटकर देखें अगर पीछे की तरफ तैरते हुए धागे दिखें, तो यह असली हाथ से बुनी हुई साड़ी है। 

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी के वजन की जांच करें

असली बनारसी सिल्क साड़ी थोड़ी भारी होती है, क्योंकि इनमें खालिस सिल्क धागे और असली ज़री (सोने-चांदी की कढ़ाई) का काम होता है। अगर कोई साड़ी बहुत हल्की हो तो वह नकली हो सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ज़री की शुद्धता जांचें

असली बनारसी साड़ियों में खालिस सोने-चांदी की ज़री का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि नई बनारसी साड़ियों में नकली ज़री का उपयोग किया जाता है। इसे पहचानने के लिए ज़री को हल्का सा रगड़ें।

Image credits: social media
Hindi

असली जरी की पहचान

अगर अंदर से लाल या चांदी जैसा धागा निकले, तो ज़री असली है। अगर सफेद या प्लास्टिक का धागा निकले तो यह नकली जरी है।

Image credits: social media
Hindi

रिंग टेस्ट करें

साड़ी के एक हिस्से को छोटी अंगूठी से गुजारें। अगर यह बिना अटके आसानी से निकल जाए तो असली सिल्क साड़ी है। अगर फंस जाए या मुड़ने लगे तो यह मिलावटी सिल्क हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

मोटिफ्स (डिज़ाइन) की जांच करें

असली बनारसी साड़ियों में फ्लोरल फोलिएज, बेल आम्र, अंबी और मुगल डिजाइन होते हैं, जो उनकी खास पहचान है।

Image credits: Getty
Hindi

बनारसी GI (Geographical Indication) टैग देखें

हर असली बनारसी सिल्क साड़ी में GI टैग होता है, जो इस बात की गारंटी देता है कि यह साड़ी वाराणसी, भारत में बनी है। खरीदते समय हमेशा इस प्रमाणपत्र की जांच करें।

Image credits: Instagram /Manish Malhotra
Hindi

असली बनारसी सिल्क साड़ी की कीमत

असली बनारसी सिल्क साड़ी महंगी होती है, क्योंकि इसे हाथ से बुना और कढ़ाई किया जाता है।

Image credits: Instagram

Linen Sarees की ये डिजाइन पहन लगा लें काला टीका, कहीं नजर न लगे!

क्रिएटिव बनें-स्टाइल बढ़ाएं, बेकार कपड़ों से हैंडबैग बनाएं

चोकर+हार की कमी पूरी करेगा गोल्ड मंगलसूत्र ! देखें 8 फैंसी डिजाइन

45+ में भी नहीं ढलेगी जवानी ! श्वेता तिवारी सी साड़ी पहन दिखें जवां