जीजू को दिखाएं फुल स्वैग! Party में चुनें Parineeti Chopra सी 6 Dress
Other Lifestyle Feb 07 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
रेड जैकेट-स्कर्ट में परिणीति चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में परिणीति चोपड़ा का इंडो वेस्टर्न लुक दिखाई दिया। उन्होंने रेड क्रॉप जैकेट साथ स्कर्ट पहनी और साथ में हैवी चोकर- बैंगल संग लुक पूरा किया।
Image credits: our own
Hindi
केप के साथ ड्रेप स्कर्ट लुक
परिणीति ने केप के साथ ड्रेप स्कर्ट लुक कैरी किया है। साथ में स्टेटमेंट ज्वेलरी भी पेयर की हैं। आप इंगेजमेंट फंक्शन के लिए ऐसा ड्रेस लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोर लेंथ एंब्रॉयडरी ड्रेस
आजकल अनारकली की तर्ज में फ्लोर लेंथ ड्रेस भी आने लगी हैं। इसमें आपको एंब्रॉयडरी वर्क भी मिल जाता है। परिणीति की ब्लैक ड्रेस भी दिखने में बेहद क्लासी लग रही है।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर सीक्वेन ड्रेस
आप भी परिणीति चोपड़ा जैसे ड्रेस पहन शादी फंक्शन में स्वैग दिखा सकती हैं। परिणीति ने ऑफ शोल्डर रेड कलर का सीक्वेंस ड्रेस पहना है जो उनकी खूबसूरती को दो गुना बढ़ा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी को-आर्ड सेट
आप आजकल मार्केट में मिलने वाले फैशनेबल एंब्रॉयडरी को-आर्ड सेट भी कैरी कर सकती हैं। यह दिखने में साड़ी और सूट के लुक को पीछे छोड़ देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
जैकेट के साथ मैचिंग शरारा सेट
जैकेट के साथ मैचिंग शरारा सेट ट्राई कर सकती हैं। साथ में ज्वेलरी पहनें और अपने लुक को नया आयाम दें।