आप वन पीस ड्रेस के साथ मेसी बन हेयर स्टाइल बनाकर बेहद ग्लैमरस लग सकती हैं। अगर आपके बाल स्ट्रेट है तो भी आसानी से मैसीबन बन जाएगा
जिन लड़कियों के हेयर कर्ली हैं वह पलक तिवारी की तरह अपलिफ्ट पोनीटेल कर सकती हैं। इसमें आपके कर्ली हेयर गॉर्जियस लुक देंगे।
आप बालों में ड्रेस से मैच करता हुआ फैब्रिक का हेयरबैंड लगा सकती हैं। ये दिखने में फैंसी लुक देते हैं।
अगर आपके बाल लंबे हैं तो अपने स्टेप कटिंग के बाद हल्का सा कार्ड कर सकते हैं यह वन पीस के साथ दिखने में लुक देते हैं।
अगर नहीं समझ में आ रहा है कि लंबे बालों में कौन सा हेयर स्टाइल चुनें तो आप केवल एक पोनीटेल भी बना सकती हैं।
ऑफिस में कैजुअल लुक के लिए आप बालों को स्ट्रेट भी कर सकती हैं। स्ट्रेट बाल आपको बॉसी लुक देंगे।