Hindi

उम्र बस एक नंबर! ऑफिस में 40+ पहनें प्रिंटेड Co-ordo Set

Hindi

फ्यूजन को-ऑर्ड प्रिंटेड सेट

अगर आप ऑफिस के लिए फ्यूजन लुक चाहती हैं तो इस तरह का प्रिंटेड को-आर्ड आउटफिट पहना जा सकता है। ये को-ऑर्ड आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन में आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट को-ऑर्ड सेट

लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट वाले को-आर्ड सेट पहन सकती हैं। यह 1000 रुपए तक की रेंज में आसानी से आपको मार्केट में मिल जाएगा। इसे हील्स के साथ कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

प्लाजो पैटर्न को-आर्ड सेट

इस तरह के प्लाजो पैटर्न को-आर्ड सेट भी आजकल खूब डिमांड में हैं। इसके साथ झुमकी और मोजरी अच्छी लगेगी। खुले बाल आपके लुक को बेहतर बनाने का काम करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड को-ऑर्ड

अगर आप कुछ अट्रैक्टिव और अलग पहनना चाहती हैं तो ऑफिस के लिए फ्लोरल को-ऑर्ड सेट प्यारा लगेगा। इसके साथ फ्लैट्स और सिंपल पर्ल ज्वैलरी अच्छी लगेगी।

Image credits: Our own
Hindi

फ्लेयर्ड पैंट को-आर्ड सेट

कई तरह के कलर ऑप्शन में एक से बढ़कर एक डिजाइन में इस तरह के फ्लेयर्ड पैंट को-आर्ड सेट आपको मिल जाएंगे। आप इसमें सिंपल से लेकर हैवी डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट

अगर आप अट्रैक्टिव लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का आउटफिट चुना जा सकता है। हर दिन ऑफिस के मौके पर यह बेस्ट लगने वाले हैं। चांद बाली और लॉन्ग इयररिंग दोनों इसके साथ अच्छे लगेंगे।

Image credits: social media

Trendy+Traditional का परफेक्ट मेल, साड़ी-सूट संग पहनें Silver Bangles

जीजू को दिखाएं फुल स्वैग! Party में चुनें Parineeti Chopra सी 6 Dress

प्यार से सिंड्रेला कहकर बुलाएगा BF! चुनें Palak Tiwari से 6 हेयरस्टाइल

एकटक नजरों से निहारेंगे रिश्तेदार! इन 5 Indoor Plant से सजाएं घर