Hindi

ब्रेस्ट दिखेगा हैवी+सुडौल, चुनें Shriya Saran से पैडेड ब्लाउज

Hindi

श्रिया सरन के ब्लाउज डिजाइन

साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए श्रिया सरन के खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन देखें। पार्टी से लेकर कैज़ुअल तक, हर मौके के लिए डिजाइन।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क कट स्लीव ब्लाउज

रेड कलर की साड़ी के साथ आप एक्ट्रेस की तरह ऐसा मिरर वर्क कट स्लीव ब्लाउज कैरी करें। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन पार्टी या गेट टू गेदर पर पेयर किए जा सकते हैं। ये आपको स्टनिंग बनाएंगे।

Image credits: Shriya Saran/instagram
Hindi

डीप स्कूप नेक फुल स्लीब ब्लाउज

अगर आप साड़ी के साथ हटके और स्टाइलिश लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह के बैकलेस ब्लाउज डिजाइन को कैरी करें। यह डीप स्कूप नेकलाइन के साथ बहुत ही सुंदर दिख रहा है।

Image credits: Shriya Saran/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेक स्टोन वर्क ब्लाउज

प्रिंटेड साड़ी के साथ आप इस तरह का प्लंजिंग नेक स्टोन वर्क ब्लाउज डिजाइन कैरी करें। इस तरह के ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश और फैशनेबल लुक देते हैं। आप इसे एकबार जरूर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्रिस-क्रॉस डोरी सिल्वर ब्लाउज

व्हाइट या ऑफ वाइट कलर की साड़ी के साथ इस तरह के क्रिस-क्रॉस डोरी सिल्वर ब्लाउज को आप कट स्लीव्स पैटर्न के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हैवी ज्वेलरी बहुत ही शानदार लगेगी। 

Image credits: Instagram@shriya_saran1109
Hindi

ऑफ शोल्डर सीक्विन ब्लाउज

इस तरह के फुल स्लीव ब्लाउज को आप भी ट्राई कर सकती हैं। पार्टी वियर लुक को ग्लैम बनाने के लिए ऐसे ऑफ शोल्डर सीक्विन ब्लाउज परफेक्ट चॉइस हैं। ये आपको पार्टी में सबसे अलग दिखाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

नेट फॉलिंग स्लीव वी-नेक ब्लाउज

एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज को नेट फैब्रिक फॉलिंग स्लीव के साथ बनवाया है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को आप पार्टी लुक के लिए कैरी कर सकती हैं। यह बहुत ही खूबसूरत लुक देते हैं।

Image credits: Instagram/shriya_saran1109

ना बटुआ होगा खाली, प्यार भी दिखेगा भारी, BF के लिए बनाएं हैंडमेड गिफ्ट

दिल से पहुंचे दिल की बात, 1G में GF के लिए लें Heart Shape Pendant

Valentine Week में BF को करें मदहोश, पहनें Wamiqa Gabbi सी HOT ड्रेस

जानू के दिल पर चलें छुरिया, पहनकर इठलाएं Sophie Chaudhary सी साड़ियां