वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड या बीवी को गिफ्ट करने के लिए बजट कम है, तो कोई बात नहीं आप इस तरह के खूबसूरत गोल्ड नोजपिन भी गिफ्ट कर सकते हैं, बस डिजाइन उनकी पसंद का हो।
कौन कहता है 1-2 ग्राम में गोल्ड चेन नहीं आता, आप अपनी गर्लफ्रेंड को इस वैलेंटाइन वीक में करना चाहते हैं खुश तो इस तरह के गोल्ड चेन गिफ्ट करें और बजट में हो जाएगी पार्टनर खुश।
गोल्ड के रिंग भी 10-15 हजार के अंदर में आ जाएगी, आप अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड के लिए ऐसे गोल्ड के इयररिंग गिफ्ट करें और देखें उनकी चहरे की मुस्कान।
चेन का बजट नहीं है, तो कोई बात नहीं आप ऐसे क्यूट हार्ट शेप रिंग दें और वैलेंटाइन डे विश करें। ये रिंग 10-12 हजार में आ जाएगी और पार्टनर खुश भी होगी।
गोल्ड के ब्रेस्लेट भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं, इस तरह के मिनिमल ब्रेस्लेट वैलेंटाइन डे गिफ्ट के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है।
गोल्ड के हार्ट शेप स्टड भी आपके बजट में आ जाएगी, जो कि वैलेंटाइन डे ओकेशन के लिए इस तरह के हार्टशेप स्टड परफेक्ट होती है।