दिलरुबा करेगी दिल की बात, वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट दें 1-2 Gm गोल्ड जूलरी
Other Lifestyle Feb 08 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pintrest
Hindi
नोजपिन
वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड या बीवी को गिफ्ट करने के लिए बजट कम है, तो कोई बात नहीं आप इस तरह के खूबसूरत गोल्ड नोजपिन भी गिफ्ट कर सकते हैं, बस डिजाइन उनकी पसंद का हो।
Image credits: Pintrest
Hindi
गोल्ड चेन
कौन कहता है 1-2 ग्राम में गोल्ड चेन नहीं आता, आप अपनी गर्लफ्रेंड को इस वैलेंटाइन वीक में करना चाहते हैं खुश तो इस तरह के गोल्ड चेन गिफ्ट करें और बजट में हो जाएगी पार्टनर खुश।
Image credits: Pintrest
Hindi
गोल्ड रिंग
गोल्ड के रिंग भी 10-15 हजार के अंदर में आ जाएगी, आप अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड के लिए ऐसे गोल्ड के इयररिंग गिफ्ट करें और देखें उनकी चहरे की मुस्कान।
Image credits: Pintrest
Hindi
गोल्ड इयररिंग डिजाइन
चेन का बजट नहीं है, तो कोई बात नहीं आप ऐसे क्यूट हार्ट शेप रिंग दें और वैलेंटाइन डे विश करें। ये रिंग 10-12 हजार में आ जाएगी और पार्टनर खुश भी होगी।
Image credits: Pintrest
Hindi
गोल्ड ब्रेस्लेट
गोल्ड के ब्रेस्लेट भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं, इस तरह के मिनिमल ब्रेस्लेट वैलेंटाइन डे गिफ्ट के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है।
Image credits: Pintrest
Hindi
गोल्ड हार्ट शेप स्टड
गोल्ड के हार्ट शेप स्टड भी आपके बजट में आ जाएगी, जो कि वैलेंटाइन डे ओकेशन के लिए इस तरह के हार्टशेप स्टड परफेक्ट होती है।