Hindi

हिंदू हो या मुस्लिम 20+गर्ल्स लगेगी डीवा, पहनें Jannat Zubair सी साड़ी

Hindi

रेड शिमरी साड़ी डिजाइंस

वैलेंटाइन डे पर अगर आप वेस्टर्न की जगह इंडियन लुक की तलाश में हैं तो जन्नत जुबैर के इस साड़ी डिजाइन को चुन सकती हैं। ब्लड रेड कलर की शिमरी साड़ी में डेट पर जाएं और महफिल लूट लें।

Image credits: Jannat Zubair Rahmani Instagram
Hindi

व्हाइट शिफॉन साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर

गोल्डन बॉर्डर के साथ व्हाइट शिफॉन की साड़ी में जन्नत जुबैर की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। 23 साल की अदाकारा ने गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी यूनिक लुक देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिफॉन साड़ी विद सिल्वर लेस

ब्लैक कलर की साड़ी हर रंग की लड़की पर सूट करती हैं। साड़ी में सिल्वर टच इसकी खूबसूरती में निखार लाती है। पार्टी के लिए आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर सकत ीहैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंब्रॉयडरी साड़ी

व्हाइट कलर की एंब्रॉयडरी साड़ी में जन्नत गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी लाइटवेट होती है और इसे किसी भी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं। 2-3 K में यह साड़ी मार्केट में अवेलेबल है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो जॉर्जेट साड़ी विद हैवी एंब्रॉयडरी

भाई की हल्दी हो या फिर पर्व त्योहार खुद को स्टाइल करने के लिए येलो जॉर्जेट साड़ी चुन सकती हैं। साड़ी पर हैवी जरी का वर्क इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे कलर की लिनेन साड़ी

ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज के साथ जन्नत जुबैर लिनेन साड़ी पहनी हैं। साड़ी का ड्यूल शेड्स यंग लड़कियों पर बहुत ही सुंदर लगेगा। ब्लैक चूड़ी के साथ साड़ी को पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

प्रियंका चोपड़ा की भाभी के सादा Blouse, 200 में करें रीक्रिएट

Chocolate Day:डेट पर पहनें 7 चॉकलेट रंग की ड्रेस, BF के उड़ जाएंगे होश

ब्रेस्ट दिखेगा हैवी+सुडौल, चुनें Shriya Saran से पैडेड ब्लाउज

ना बटुआ होगा खाली, प्यार भी दिखेगा भारी, BF के लिए बनाएं हैंडमेड गिफ्ट