अगर टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो शेफाली जरीवाला के जैसे हॉल्टरनेक प्रिंटेड ड्रेस चुन सकती हैं। इसके साथ हूप्स इयररिंग्स पेयर करके आप बिंदास दिख सकती हैं।
प्रपोज डे पर खुद को सिजलिंग लुक देने के लिए आप सिंपल ड्रेस चुनने की बजाय शेफाली जरीवाली की तरह ऐसी फैंसी स्ट्राइप्ड ड्रेस कैरी करें। ऐसी ड्रेस में आपको बेहद हॉट लुक मिलेगा।
प्यार के मौसम में फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो पार्टी वियर के लिए वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस चुनें। ऐसी ड्रेस साटन या फिर सिल्क फैब्रिक में अच्छी लगती हैं। ये अंडर 1K में मिल जाएगी।
शेफाली जरीवाला ने कटआउट व्हाइट ड्रेस पहन खुद को हसीन लुक दिया है। आपको ऐसी ड्रेस आसानी से ऑनलाइन 1000 तक की कीमत में मिल जाएंगी। साथ ही ये बहुत डीसेंट लुक देगी।
आप शेफाली की तरह हॉट लुक फ्लॉन्ट करना न भूलें। आप घेरदार बैकलेस लॉन्ग गाउन पहनकर पार्टी में बला खूबसूरत लगेंगी। इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस काफी ट्रेंड में हैं।
वेलेंटाइन पार्टी के लिए जा रही हैं तो शेफाली के जैसी नेट जंपसूट ब्लैक ड्रेस बेस्ट चॉइज है। आप अपने पसंद के कलर चुन ड्रेस को ज्यादा फैशनेबल बना सकती हैं।