बजेगी दिलों में घंटी! V-Day पर चुनें कांटा लगा गर्ल से Dress
Hindi

बजेगी दिलों में घंटी! V-Day पर चुनें कांटा लगा गर्ल से Dress

प्रिंटेड हॉल्टरनेक ड्रेस
Hindi

प्रिंटेड हॉल्टरनेक ड्रेस

अगर टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो शेफाली जरीवाला के जैसे हॉल्टरनेक प्रिंटेड ड्रेस चुन सकती हैं। इसके साथ हूप्स इयररिंग्स पेयर करके आप बिंदास दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
मल्टी कलर फैंसी स्ट्राइप्ड ड्रेस
Hindi

मल्टी कलर फैंसी स्ट्राइप्ड ड्रेस

प्रपोज डे पर खुद को सिजलिंग लुक देने के लिए आप सिंपल ड्रेस चुनने की बजाय शेफाली जरीवाली की तरह ऐसी फैंसी स्ट्राइप्ड ड्रेस कैरी करें। ऐसी ड्रेस में आपको बेहद हॉट लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस
Hindi

वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस

प्यार के मौसम में फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो पार्टी वियर के लिए वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस चुनें। ऐसी ड्रेस साटन या फिर सिल्क फैब्रिक में अच्छी लगती हैं। ये अंडर 1K में मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

कटआउन ट्रांसी वाइट ड्रेस

शेफाली जरीवाला ने कटआउट व्हाइट ड्रेस पहन खुद को हसीन लुक दिया है। आपको ऐसी ड्रेस आसानी से ऑनलाइन 1000 तक की कीमत में मिल जाएंगी। साथ ही ये बहुत डीसेंट लुक देगी।

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस

आप शेफाली की तरह हॉट लुक फ्लॉन्ट करना न भूलें। आप घेरदार बैकलेस लॉन्ग गाउन पहनकर पार्टी में बला खूबसूरत लगेंगी। इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस काफी ट्रेंड में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नेट जंपसूट ब्लैक ड्रेस

वेलेंटाइन पार्टी के लिए जा रही हैं तो शेफाली के जैसी नेट जंपसूट ब्लैक ड्रेस बेस्ट चॉइज है। आप अपने पसंद के कलर चुन ड्रेस को ज्यादा फैशनेबल बना सकती हैं।

Image credits: instagram

दिखना है हैंडसम हंक तो बदलें अपनी स्टाइल, पहनें फैशनेबल ट्रेंडी कपड़े

कम गोल्ड कम खर्चा, 3G में बनवाएं 7 Pearl Earrings डिजाइन

दिलरुबा करेगी दिल की बात, वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट दें 1-2 Gm गोल्ड जूलरी

रोमांटिक+मदहोश होगा पिया का मूड, इन 6 स्टाइल से सजाएं अपना बेडरूम