GF झूमकर कहेगी हां, प्रपोज डे पर दें गोल्ड गिफ्ट जैसे 5 Gift
Hindi

GF झूमकर कहेगी हां, प्रपोज डे पर दें गोल्ड गिफ्ट जैसे 5 Gift

5 बेस्ट गिफ्ट आइडियाज
Hindi

5 बेस्ट गिफ्ट आइडियाज

प्रपोज डे, प्यार का इजहार करने का खास मौका होता है। इसको यादगार बनाना चाहते हैं, तो एक स्पेशल गिफ्ट आपके प्रपोजल को और भी रोमांटिक बना सकता है। यहां जानें 5 बेस्ट गिफ्ट आइडियाज।

Image credits: social media
पर्सनलाइज्ड गोल्ड ज्वेलरी
Hindi

पर्सनलाइज्ड गोल्ड ज्वेलरी

पर्सनलाइज्ड रिंग, ब्रैसलेट या पेंडेंट आपके प्यार का एक खूबसूरत प्रतीक हो सकता है। इसमें आप अपने पार्टनर का नाम या दोनों की इनिशियल्स कस्टमाइज करवा सकते हैं। 

Image credits: Pintrest
हैंडमेड लव नोट्स और स्क्रैपबुक
Hindi

हैंडमेड लव नोट्स और स्क्रैपबुक

अगर आप अपने इमोशंस को सबसे प्यारे तरीके से एक्सप्रेस करना चाहते हैं, तो हैंडमेड स्क्रैपबुक या लव नोट्स से बेहतर कुछ नहीं! ये लव स्टोरी को दर्शाने वाली के लिए रोमांटिक ऑप्शन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कस्टमाइज्ड प्रपोजल बॉक्स

आप घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करने का सपना देख रहे हैं, तो एक खूबसूरत प्रपोजल बॉक्स आपकी इस स्पेशल मोमेंट को और भी खास बना सकता है। बॉक्स खोलते ही पार्टनर सरप्राइज हो जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

एक स्पेशल सरप्राइज़

अगर आप शादी के लिए प्रपोज करना चाहते हैं, तो इसे एक ग्रैंड जेस्चर बनाना शानदार रहेगा! आप आप Will You Marry Me? के साथ एक स्पेशल सरप्राइज दे सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रोमांटिक डेट नाइट प्लान

कोई भी प्रपोजल एक खूबसूरत डेट के बिना अधूरा है। अपने पार्टनर को एक स्पेशल डेट पर ले जाकर आप इस दिन को और यादगार बना सकते हैं। कैंडललाइट डिनर, लॉन्ग ड्राइव या मूवी नाइट प्लान करें।

Image credits: social media

बजेगी दिलों की घंटी! V-Day पर चुनें कांटा लगा गर्ल से Dress

दिखना है हैंडसम हंक तो बदलें अपनी स्टाइल, पहनें फैशनेबल ट्रेंडी कपड़े

कम गोल्ड कम खर्चा, 3G में बनवाएं 7 Pearl Earrings डिजाइन

दिलरुबा करेगी दिल की बात, वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट दें 1-2 Gm गोल्ड जूलरी