Chocolate Day पर सिर्फ मिठास नहीं, इन गिफ्ट्स से रिश्ता होगा और भी खास
Hindi

Chocolate Day पर सिर्फ मिठास नहीं, इन गिफ्ट्स से रिश्ता होगा और भी खास

चॉकलेट के साथ गिफ्ट करें ये चीजें
Hindi

चॉकलेट के साथ गिफ्ट करें ये चीजें

9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है, ऐसे में यदि आप अपने पार्टनर को खुश करना चाह रहे हैं, तो सिर्फ चॉकलेट देकर काम नहीं चलेगा, आप उन्हें चॉकलेट के साथ ये खास चीजें भी गिफ्ट करें।

Image credits: Pinterest
फूलों का खूबसूरत बुके
Hindi

फूलों का खूबसूरत बुके

  • चॉकलेट के साथ एक रोमांटिक रोज़ बुके दें—लाल गुलाब प्यार का सिंबल है! 
  • ऑर्किड, लिली या ट्यूलिप का मिक्स बुके भी एक एलिगेंट और क्लासिक गिफ्ट है।
Image credits: Pinterest
रोमांटिक डेट नाइट वाउचर
Hindi

रोमांटिक डेट नाइट वाउचर

चॉकलेट के साथ एक सर्वाइवल डेट पैकेज दें—रेस्टोरेंट डिनर, मूवी नाइट, या बीचसाइड कैंडललाइट डिनर का प्लान करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सॉफ्ट टेडी बियर

  • चॉकलेट के साथ एक क्यूट, सॉफ्ट टेडी बियर दें, जो उन्हें आपकी याद दिलाएगा। 
  • अगर वो टेडी कलेक्शन पसंद करती हैं, तो "I Love You" या "Hug Me" लिखा हुआ टेडी चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi

परफ्यूम या स्किनकेयर किट

  • चॉकलेट के साथ एक लक्ज़री परफ्यूम जोड़ें, जो उनके स्टाइल से मेल खाए। 
  • अरोमाथेरेपी स्किनकेयर किट भी एक शानदार ऑप्शन है, जिससे वो खुद को रिलैक्स कर पाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi

पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी

  • चॉकलेट के साथ नाम या इनिशियल वाला पेंडेंट दें। 
  • ब्रेसलेट या रिंग पर लव मैसेज या डेट कस्टमाइज करा सकते हैं। 
  • गोल्ड, सिल्वर या स्टोन सेटिंग वाली ज्वेलरी ट्रेंडी और एवरग्रीन होती है।
Image credits: Pinterest

मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ा,बिन साड़ी दिखीं प्रियंका चोपड़ा की भाभी

GF झूमकर कहेगी हां, प्रपोज डे पर दें गोल्ड गिफ्ट जैसे 5 Gift

बजेगी दिलों की घंटी! V-Day पर चुनें कांटा लगा गर्ल से Dress

दिखना है हैंडसम हंक तो बदलें अपनी स्टाइल, पहनें फैशनेबल ट्रेंडी कपड़े