9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है, ऐसे में यदि आप अपने पार्टनर को खुश करना चाह रहे हैं, तो सिर्फ चॉकलेट देकर काम नहीं चलेगा, आप उन्हें चॉकलेट के साथ ये खास चीजें भी गिफ्ट करें।
चॉकलेट के साथ एक सर्वाइवल डेट पैकेज दें—रेस्टोरेंट डिनर, मूवी नाइट, या बीचसाइड कैंडललाइट डिनर का प्लान करें।