बहू को मुंह दिखाई में दें सोने का टीका, देखते ही हो जाएगी खुश!
Hindi

बहू को मुंह दिखाई में दें सोने का टीका, देखते ही हो जाएगी खुश!

राउंड शेप टीका
Hindi

राउंड शेप टीका

बहू को मुंह दिखाई में सोने का टीका गिफ्ट में दे सकते हैं। ये टीका आपकी बहू को बेहद पसंद आएगा। इसमें साउथ इंडियन का कॉबिनेशन बेहद खूबसूरत लुक दे रहा।

Image credits: pinterest
फूल डिजाइन टीका
Hindi

फूल डिजाइन टीका

3 ग्राम सोने से बना ये टीका पाकर आपकी बहू खुश हो जाएगी। किसी खास मौके पर बहू जब भी अपने टीके को पहनेगी अपनी पहले दिन को याद करेगी।

Image credits: pinterest
साउथ इंडियन टीका
Hindi

साउथ इंडियन टीका

जब भी बहू ये टीका पहनेगी बेहद खूबसूरत लगेगी। ये टीक पहनकर आपकी बहू परियों की रानी लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

चेन वाला टीका

चेन वाला टीका पहनकर कर महलों की रानी लगेगी आपकी बहू। बूंदी डिजाइन वाला ये टीका बेहद यूनिक और ट्रेंडी है। इसे आप साड़ी और लहंगे पर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर चेन डिजाइन टीका

फ्लावर चेन डिडाइन वाला ये टीका बेहद खूबसूरत है। कम वजन में ये टीका आपके माथे पर बेहद खूबसूरत लगेगा। जिसमें आप प्यारी सी नई नवेली दुल्हन लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सफेद मोती वाला टीका

सफेद मोती वाला टीका आपके माथे पर बहुत प्यारा लगेगा। इसे आप अपने खास मौके पर पहनें तो महलों की रानी लगेंगी।

Image credits: pinterest

कंफर्ट+स्टाइल का बैलेंस, Office के लिए कुर्ती-प्लाजो 7 ऑप्शन

Chocolate Day पर सिर्फ मिठास नहीं, इन गिफ्ट्स से रिश्ता होगा और भी खास

मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ा,बिन साड़ी दिखीं प्रियंका चोपड़ा की भाभी

GF झूमकर कहेगी हां, प्रपोज डे पर दें गोल्ड गिफ्ट जैसे 5 Gift