Hindi

Chocolate Day: चॉकलेट सी रिश्तों में मिठास घोल देगी ये स्वीट विशेस

Hindi

वैलेंटाइन डे वीक 2025

मीठा एहसास, मीठा साथ, चॉकलेट जैसी मिठास, तेरा मेरा साथ। Happy Chocolate Day!

Image credits: adobe stock
Hindi

चॉकलेट डे

कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए, मोहबत अपनी बेशुमार हो जाए, दिन आज चॉकलेट डे है, तो क्यों न आज मीठे में, कुछ खास हो जाए।

Image credits: adobe stock
Hindi

चॉकलेट डे 2025

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक, तुम उसमें Dry Fruits की तरह खास, Happy Chocolate Day मेरी जान!

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी चॉकलेट डे

बिन पुकारे हम साथ पाओगे, करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे, मतलब ये नहीं की रोज याद करना, बस याद रखना उस वक्त जब, अकेले-अकेले Dairy Milk खाओगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

चॉकलेट डे विशेस

स्वीट से दिन में अपने स्वीट से दोस्त को स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से... Happy Chocolate Day

Image credits: adobe stock
Hindi

चॉकलेट डे कोट्स इन हिंदी

तेरी यादें भी चॉकलेट की तरह मीठी, हर पल बस तुझे खाने का मन करता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

चॉकलेट डे शायरी

प्यार का त्योहार है आया, संग अपने हर खुशियां है लाया, आओ मिलकर मनायें इसे, कोई भी रंग ना रहे फीका पर सबसे पहले करलो कुछ मुंह मीठा।

Image credits: adobe stock
Hindi

चॉकलेट डे मैसेज

तेरे प्यार की मिठास, इस चॉकलेट से भी मीठी, तेरे बिना जिंदगी अधूरी और रूखी-सूखी। Happy Chocolate Day!

Image credits: adobe stock
Hindi

चॉकलेट डे मैसेज फॉर गर्लफ्रेंड

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का, न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

Image credits: adobe stock
Hindi

चॉकलेट डे मैसेज फॉर ब्वॉयफ्रेंड

प्यार से भरी एक चॉकलेट ला दो मुझको, आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको, रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का, आज मीठा और बना दो उसको।

Image credits: adobe stock

फिटकरी है जादू का टुकड़ा, इन 5 तरीकों से चेहरे पर करें अप्लाई

इन 5 चीजों को करें डाइट में शामिल, 50 में दिखेगा 25 वाला लुक

फूल सी बेटी के ल‍िए गुलाब ज‍ितना सुंदर नाम, जिसे सुनकर ही दिल होगा खुश

दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे कलीरे,हाथों की बढ़ेगी खूबसूरती