कैसे बनाएं:
प्लास्टिक बोतल को आधा काटें। इसे अपनी पसंद के रंग से पेंट करें या वॉश टेप लगाएं। अब इसमें पेन, पेंसिल, मार्कर आदि रख सकते हैं।
प्लास्टिक के बोतल को फेंकने के बजाए इस तरह से खिलौना भी बना सकते हैं, रोबोट, गुड़िया या फिर डॉग आदि बनाकर होम डेकोर या खिलौना बना लें।
कैसे बनाएं
बोतल को लंबाई में काटकर जिप अटैच करें। इसे ग्लिटर, पेंट या स्टिकर्स से डेकोरेट करें। अब इसमें रबर, शार्पनर, स्केच पेन आदि रख सकते हैं।
कैसे बनाएं
बोतल के साइड में छोटे-छोटे छेद करें। उसमें लकड़ी की छड़ डालें ताकि चिड़िया बैठ सके। इसमें चिड़ियों के लिए दाने भरकर बालकनी या गार्डन में टांग दें।
कैसे बनाएं:
बोतल के ऊपरी हिस्से को काटकर हुक अटैच करें। इसे दीवार पर लगाएं और इसमें चेन, ईयररिंग्स, ब्रेसलेट टांगें।
कैसे बनाएं:
बोतल को आधा काटकर उसमें मिट्टी और पौधे लगाएं। इसे अपने घर या बालकनी में रखकर मिनी गार्डन बना सकते हैं।