भाई की शादी में क्या पहनें? प्रियंका चोपड़ा से इंस्पायर्ड स्वारोवस्की लहंगे के डिजाइन्स देखें और अपने घर की शादी में चार चांद लगाएं। देखें शानदार डिजाइंस!
Image credits: instagram
Hindi
रॉयल ब्लू स्वारोवस्की लहंगा सेट
शादी सीजन में इस तरह के खिले हुए रंग कमाल लगते हैं। आप भाई की शादी के लिए इस तरह का रॉयल ब्लू स्वारोवस्की लहंगा सेट लेकर अपने लुक को ग्लैम बना सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
पेस्टल शेड स्वारोवस्की लहंगा सेट
शादी सीजन में इन दिनों पेस्टल लहंगा की खूब डिमांड है। स्वारोवस्की एम्बेलिशमेंट के साथ पेस्टल लहंगा सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देता है। इसे मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
ऑफ-व्हाइट स्वारोवस्की लहंगा
आइवरी और ऑफ-व्हाइट लहंगा इनदिनों खूब डिमांड में हैं। इसमें स्वारोवस्की क्रिस्टल्स का बारीक काम होने से ये एक शाही लुक देता है। इसे गोल्डन या सिल्वर ब्लाउज के साथ पेयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्वारोवस्की क्रिस्टल्स गोल्डन लहंगा
गोल्डन रंग का शिमर वर्क लहंगा, जिसे स्वारोवस्की क्रिस्टल्स से सजाया गया हो ये एक ग्लैमरस अपील देता है। इसे ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ पहनकर स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
रानी पिंक स्वारोवस्की एम्बेलिश्ड लहंगा
रानी पिंक स्वारोवस्की एम्बेलिश्ड लहंगा शादी सीजन के लिए बेस्ट है। रिंकल साटन फैब्रिक पर स्वारोवस्की क्रिस्टल्स सजे है, जो इसे एक शानदार लुक देते हैं। इसे डायमंड जूलरी संग पहनें।
Image credits: social media
Hindi
कंट्रास्ट स्वारोवस्की लहंगा डिजाइन
मुलबेरी साटन लहंगा विद स्वारोवस्की क्रिस्टल्स भी एक शानदार चॉइस है। कंट्रास्ट स्वारोवस्की लहंगा डिजाइन के साथ आप इसे बेस्ट चॉइस के लिए ले सकती हैं।