वेलेंटाइन मंथ में सहेली का वेडिंग संगीत है तो आप जैकेट ब्लाउज के साथ लाल लहंगा पहनें। दुपट्टे की जगह जैकेट को स्टाइल करें। यह लुक पारंपरिक और मॉडर्न का मेल लगेगा।
हैवी एंब्रायडर्ड पैटर्न में आप ऐसा स्टनिंग फिशकट लहंगा भी चुन सकती हैं। इसके साथ आप डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज पहनें। इसके साथ हैवी वर्क नेट दुपट्टा कमाल लगेगा।
सितारा वर्क लहंगे एवरग्रीन रहते हैं। आप वेलेंटाइन मंथ में वेडिंग फंक्शन के लिए लहंगा तलाश रही हैं तो स्क्वायर नेक ब्लाउज के साथ सीक्विन लहंगा चुनें। ये आपको ट्रेंडी लुक देगा।
थ्रेड और सितारा एंब्रायडरी के साथ आप संगीत फंक्शन के लिए इस तरह का टेल अटैच ब्लाउज के साथ सेमी घेर लहंगा वियर कर सकती हैं। ये बॉडी हगिंग होते हैं और फिगर को फ्लॉन्ट करते हैं।
लाइटवेट में लहंगा तलाश रही हैं तो ऑर्गेंजा लहंगे सबसे बेस्ट चॉइस बन सकता है। आप इसके साथ सिंपल हाफ स्लीव ब्लाउज वियर करें और दुपट्टा साइड से कैरी करें।