Hindi

प्री-वेडिंग में लगें प्रिटी, सारा सी चुनें 8 शालीन Hairstyle

Hindi

सारा से इंस्पायर्ड 8 हेयरस्टाइल्स

प्री-वेडिंग फंक्शन्स के लिए सारा अली खान से इंस्पायर्ड 8 खूबसूरत और आसान हेयरस्टाइल्स। यहां देखें फ्रेंच ब्रेड, पोनीटेल से लेकर बन तक, हर लुक के लिए कुछ न कुछ।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्रेंच साइड ब्रेड हेयरस्टाइल

इस तरह की फ्रेंच साइड ब्रेड बनाकर पीछे की तरफ से पोनीटेल या बालों को कर्ल करके ओपन रखा जा सकता है। ये हेयर स्टाइल आपको लुक को बिल्कुल चेंज कर देगी और एथनिक पर खूब जमेगी।

Image credits: social media
Hindi

डबल बबल हेयरस्टाइल

फंकी और ट्रेंडी लुक के लिए आप सारा अली खान की ये डबल बबल हेयरस्टाइल ट्राय कर सकती हैं। उन्होंने सेंटर पार्टिंग करके बालों को 2 पार्ट में बबल स्टाइल बनाकर खुद ग्लैम बनाया है। 

Image credits: instagram
Hindi

हाफ हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल

अगर पोनीटेल को नया लुक देना है तो आपको सारा की तरह ऐसी हाफ हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल आजमानी चाहिए। इसमें आप एक्स्ट्रा रबरबैंड लगाएं, ताकि हेयर को वॉल्यूम मिले।

Image credits: instagram
Hindi

बबल लोअर पोनीटेल हेयरस्टाइल

फ्रेंच ब्रेड बनाने में समय लगता है तो आप इस तरह की स्टनिंग बबल लोअर पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। बालों को पीछे ले जाकर पिनअप करने की जगह रबर यूज करें।

Image credits: social media
Hindi

डबल पोनीटेल हेयरस्टाइल

लोअर बालों को हल्का कर्ल करके आप ऐसी डबल पोनीटेल हेयरस्टाइल बनवा सकती हैं। लो बस तैयार है आपका हेयरस्टाइल। इसे बनाते समय बालों को लूज ही रखें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंड ब्रेड साइड हेयर स्टाइल

सिंपल लेकिन स्लीक लुक के लिए आप ये हेयरस्टाइल चुनें। सारा ने साइड पार्टिंग में बालों को बांटा है। उन्होंने आगे फ्रेंड ब्रेड साइड में आगे की तरफ बनाकर पीछे बाल ओपर रखें हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हाई स्लीक बन हेयर स्टाइल

बन हेयरस्टाइल आपको पुराने दिनों की याद दिलाएगी। सारे बाल स्लीक पैटर्न में ऊपर की तरफ खींचर टाइट बन में बांध लें। ये आपको एलिगेंट लुक देगा।

Image credits: instagram

वैलेंटाइन डे के लिए चुनें वेस्टर्न की जगह साड़ी, 8 सेलेब्स से लें IDEA

गरबे में मां नहीं बिटिया का लहंगा भी दिखेगा खूब, चुनें 7 फैंसी डिजाइन

ससुर भी करेंगे संस्कार की तारीफ,चुनें दीपिका पादुकोण से फुल नेक ब्लाउज

ननद संग मनमुटाव होंगे दूर, गिफ्ट करें सारा अली खान सी साड़ी