Hindi

Office में लगेंगी क्लासिक, पहनें 7 प्रिटेंड सलवार -सूट

Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड सलवार-सूट

फ्लोरल प्रिंट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। हल्के रंगों के फ्लोरल प्रिंटेड सूट आपको ऑफिस में फ्रेश और ग्रेसफुल लुक देंगे। मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ एंड बर्ड पैटर्न प्रिटेंड सूट

लीफ और बर्ड पैटर्न प्रिंट एथनिक और फॉर्मल लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इसे सिल्वर ज्वेलरी और बैलेरीना फुटवियर के साथ पहनें ताकि यह ऑफिस में एलिगेंट लगे।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट फ्लावर प्रिंट सूट

ऑफिस के लिए व्हाइट कलर का सूट परफेक्ट ऑप्शन होता है। अगर इस पर कुछ इस तरह का फ्लावर प्रिंट हो तो फिर लुक ही बदला जाता है। आप भी अपने वार्डरोब में इस तरह के आउटफिट को चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest.com
Hindi

इंडिगो प्रिंटेड सूट

इंडिगो प्रिंटेड सूट एथनिक और फॉर्मल लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इसे सिल्वर ज्वेलरी और बैलेरीना फुटवियर के साथ पहनें ताकि यह ऑफिस में एलिगेंट लगे।

Image credits: pinterest
Hindi

बाटिक प्रिंट सलवार-सूट

बाटिक प्रिंटेड सूट एक ट्रेडिशनल लेकिन स्टाइलिश ऑप्शन है। इसे मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर करें और स्टड इयररिंग्स या स्लीक हेयरस्टाइल के साथ फिनिशिंग टच दें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टाइलिंग टिप्स:

ऑफिस के लिए हमेशा यूट्रल या सॉफ्ट कलर टोन के सूट चुनें। ज्यादा भारी ज्वेलरी से बचें और मिनिमल एक्सेसरीज़ का चुनाव करें।

Image credits: Instagram

वेलेंटाइन डे पर Hubby को गिफ्ट दें ये पर्सनलाइज्ड चीजें, होंगे इमोश्नल

BF हो जाएंगे मदहोश, Valentine's Eve पर पहनें ये Red Western Dress

सुंदरता+संस्कार का होगा मिलन, चुनें ये 6 ट्रेंडी Kundan Pearl झुमकी

पतली गर्ल्स का चेहरा भी दिखेगा भरा-भरा, चुनें Nia Sharma से हेयरस्टाइल