टेडी डे में खुद को सुपर क्यूट दिखाने के लिए आप ऑफ शोल्डर लेदर ड्रेस पहन खूबसूरत दिख सकती हैं।
आप सीक्वेन लॉन्ग ड्रेस पहन अपने लुक को सिजलिंग बना सकते हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी पहन खुद को फैंसी बनाएं।
आप खास मौके में चार चांद लगाने के लिए प्रिंटेड साटन ड्रेस के फैशनेबल पीस खरीद सकते हैं। आपके ऊपर लूज और फ्लेयर ड्रेस अच्छी लगेगी।
आजकल मार्केट में हाई थाई स्लिट ड्रेस का चलन बढ़ गया है। आप खुद को कूल लुक देने के लिए नया लुक चुन कर देखें।
आपको अगर ड्रेस के साथ कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करना है तो सिल्वर ड्रेस का कोई भी डिजाइनर पीस खरीद सकती हैं। इसे पहनकर हूर की परी लगेंगी।
आप मटैलिक लुक वाली साटन ड्रेस को भी अपनी वार्डरोब में रखकर उसे किसी खास मौके के लिए चुन सकती हैं।
दुल्हन के मेहंदी लगे पैर दिखेंगे और खूबसूरत, सजाएं ये 5 फैन्सी सैंडल
45+ बहू लगेगी मोहल्ले की Queen, सास तोहफे में दे काजोल से 6 फैंसी सूट
Office में लगेंगी क्लासिक, पहनें 7 प्रिटेंड सलवार -सूट
वेलेंटाइन डे पर Hubby को गिफ्ट दें ये पर्सनलाइज्ड चीजें, होंगे इमोश्नल