टेडी जैसा प्यारा दोस्त हो, तो जिंदगी खूबसूरत हो जाती है, हर दिन टेडी जैसा सॉफ्ट और क्यूट हो जाता है। Happy Teddy Day!
तुम्हारी यादों का टेडी हमेशा मेरे पास रहता है, मेरी बाहों में तुम हो या न हो, तुम्हारा एहसास रहता है। Happy Teddy Day, My Love!
टेडी जैसा नर्म दिल है तेरा, जिससे हर कोई प्यार करता है, हर गम को तू प्यार से हर ले, तेरा दिल बहुत प्यारा है। हैप्पी टेडी डे!
तुम दूर हो, इसका एहसास हो जाए कम, कुछ अपने जैसा भेज दो, जो कर दे तुम्हारी कमी को कम, टेडी बियर को बाहों में भरकर सोते हैं और तुम्हें याद कर रोते हैं।
मेरी सारी रातें खूबसूरत होती, अगर टेडी बियर की जगह मेरी बांहों में तुम होती।
यादों के पिटारे से आज निकला है एक टेडी बियर, भेज रहे हैं तुम्हारे पास यह डियर, पसंद आ जाए तो भर लेना अपनी बाहों में, और कर लेना हमको अपने नियर।
जब कभी अकेलापन महसूस हो, मेरा ये टेडी पास रख लेना, मेरी यादों को इससे जोड़ लेना। Happy Teddy Day!
गुलाब की खुशबू, मोहब्बत का एहसास, टेडी की कोमलता, और तेरा साथ खास। Happy Teddy Day, Sweetheart!
तुम मेरी जिंदगी का वो टेडी बियर हो, जिससे दूर रहना नामुमकिन है। जब तुम पास होते हो तो दिल को एक अलग एहसास होता है।
टेडी-टेडी पास तो आओ, उनको भी अपने साथ ले आओ, बैठे हैं हम तन्हा कब से, उनको हमारी याद दिलाओ।
हाथों में नजर आएगी चांद सी खूबसूरती, बनाएं ये MOON डिजाइन Mini Mehndi
जाह्नवी से ज्यादा स्टाइलिश है Khushi Kapoor के Blouse, देखें Design
आउटफिट ही नहीं ग्लैमरस लुक के लिए करें, Sharvari Wagh से हेयरस्टाइल
पार्टनर के इश्क में 100 गुणा होगा इजाफा,ट्रेडी बियर ज्वेलरी करें गिफ्ट