Hindi

मामू की शादी में बिटिया लगे चांद का टुकड़ा, पहनाएं ट्रेंडी शरारा सूट

Hindi

पर्पल शरारा सूट

अगर आप अपनी बिटिया को भाई की शादी में कुछ ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं, तो दो-ढाई मीटर फैब्रिक से इस तरीके का हॉल्टर नेक पेप्लम टॉप और शरारा सेट बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया शरारा कुर्ता

छोटी सी डॉल पर इस तरह का व्हाइट और पिंक कलर का लहरिया शरारा सूट बहुत ही प्यारा लगेगा। जिस पर गोटा पट्टी लेस लगी है और उसके साथ नेट की चुन्नी बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट शरारा सूट

व्हाइट कलर छोटे बच्चों पर बहुत ही क्यूट और रॉयल लगता है। आप ऑफ व्हाइट कलर में स्लीवलेस शरारा कुर्ता उसके लिए बनवा सकती है। जिसमें फ्लेयर शरारा और पेप्लम स्टाइल कुर्ता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

काफ्तान स्टाइल शरारा कुर्ता

6 प्लस गर्ल पर इस तरीके का ग्रीन शरारा सूट बहुत खूबसूरत लगेगा, जिसमें काफ्तान स्टाइल कुर्ता और नीचे घेरदार शरारा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड कुर्ता विद प्लेन शरारा

मामू के हल्दी फंक्शन में आप अपनी बिटिया को येलो कलर का प्लेन शरारा और उसके ऊपर मल्टी कलर शॉर्ट कुर्ती पहनाएं। इसके साथ नेट की चुन्नी डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

अनारकली विद शरारा

आप अपनी प्यारी सी बेटी को येलो बेस में फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का अनारकली कुर्ता पहन सकती हैं और इसके साथ हैवी लुक के लिए फ्लेयर वाला शरारा बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शरारा विद क्रॉप टॉप

अगर आप अपनी बिटिया को इंडो वेस्टर्न लुक देना चाहती हैं, तो नियॉन ग्रीन कलर का प्लेन शरारा बनवाएं और उसके साथ प्रिंटेड सीक्वेंस लूज पैटर्न का क्रॉप टॉप बनवाएं। 

Image credits: Pinterest

Teddy day 2025: क्यूट सी GF को टेडी डे पर भेजें प्यारी विशेस

हाथों में नजर आएगी चांद सी खूबसूरती, बनाएं ये MOON डिजाइन Mini Mehndi

जाह्नवी से ज्यादा स्टाइलिश है Khushi Kapoor के Blouse, देखें Design

आउटफिट ही नहीं ग्लैमरस लुक के लिए करें, Sharvari Wagh से हेयरस्टाइल