Hindi

देवरानी+जेठानी पहनेंगी मांगकर, मोती वर्क की इन 6 जूतियों से सजाएं पैर

Hindi

ट्रेंड में मोतियों वाली जूतियां

इन दिनों मोतियों से सजी जूतियां बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। इस तरह की जूतियां प्लेन और रंग-बिरंगे मोतियों से सजी, मार्केट में कम रेंज में आसानी में उपलब्ध हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

1. सफेद मोती वाली जूतियां

सफेद मोतियों से जड़ी जूतियां सिम्पल और सोबर लुक देती हैं। इस तरह की जूतियों की इन दिनों सबसे ज्यादा  डिमांड में है। इन्हें ऑफिस या फिर आउटिंग पर जाने के दौरान कैरी की जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. बारीक मोतियों वाली जूतियां

कईयों को बारीक मोतियों से सजी जूतियां पसंद हैं, तो इसका भी ऑप्शन है। ऐसी जूतियां भी शॉप्स पर रीजनेबल रेट पर उपलब्ध हैं। इन्हें आप ऑफिस के साथ इन हाउस पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. मैटलिक मोतियों वाली जूतियां

मैटलिक मोतियों से सजी जूतियां एलीगेंट लुक देती हैं। इस तरह की जूतियों को आप शादी या फिर वेडिंग रिसेप्शन में स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी जूतियां मार्केट में 200-250 रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

4. पिंक मोतियों वाली जूतियां

पार्टी वियर पिंक मोतियों से सजी जूतियों की डिमांड भी बहुत ज्यादा है। ऐसी जूतियां साड़ी या फिर सलवार सूट पर कैरी की जा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

5. गोल्डन मोतियों वाली जूतियां

गोल्डन मोतियों से सजी जूतियों का क्रेज भी कम नहीं है। जूतियों पर गोल्डन मोती से किया शानदार वर्क काफी पसंद किया जा रहा है। इन्हें साड़ी या फिर लहंगा के साथ पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. मल्टी कलर मोतियों वाली जूतियां

मल्टी कलर मोतियों से सजी जूतियों का क्रेज यंग गर्ल में सबसे ज्यादा है। कॉलेज गोइंग गर्ल इन्हें कैरी कर सकती हैं। इस तरह की जूतियां भी मार्केट में सस्ते दाम पर मिल जाएंगी। 

Image credits: pinterest

Promise Day पर Gen Z लगेंगी बवाल, पहनें 7 सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ड्रेस

विटामिन बी12 क्यों है जरूरी, इसकी कमी से क्या है नुकसान ?

मांसल हाथ दिखने लगेंगे परफेक्ट स्लिम! चुनें Meera Chopra से 6 Blouse

पति की कमाई पर करें राज ! बनवाएं 22K Gold Earrings