Hindi

विटामिन बी12 क्यों है जरूरी, इसकी कमी से क्या है नुकसान ?

Hindi

विटामिन बी12 क्यों जरूरी है?

विटामिन बी12 आपकी नसों को स्वस्थ रखने और डीएनए तथा लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने के लिए जरूरी है। यह पोषक तत्व आपकी त्वचा, बालों और नाखूनों को भी स्वस्थ रखने में मदद करता है।

Image credits: unsplash
Hindi

हमेशा थका और कमजोर महसूस करना

लो एनर्जी, थकान और मस्तिष्क संबंधी समस्याएं विटामिन बी12 की कमी के पहले लक्षण हैं। खास तौर पर, आपको हमेशा थकान महसूस हो सकती है, जो सोने के बाद भी दूर नहीं होती।

Image credits: unsplash
Hindi

तनाव और चिड़चिड़ापन

ऐसा माना जाता है कि विटामिन बी12 की कमी सेरोटोनिन के स्तर को कम कर सकती है, यही कारण है कि आप हमेशा तनाव और चिड़चिड़ापन महसूस करते हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

हाथों और पैरों में झुनझुनी

हाथों और पैरों में झुनझुनी महसूस होती है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि विटामिन बी12 की कमी तंत्रिका तंत्र के कामकाज को प्रभावित करती है। इससे आपके हाथ-पैरों में झुनझुनी हो सकती है।

Image credits: unsplash
Hindi

सिरदर्द

इसकी कमी से सिरदर्द जैसे न्यूरोलॉजिकल लक्षण हो सकते हैं। इनके अलावा, एनीमिया और पीलापन और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण भी महसूस किए जा सकते हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

आप विटामिन बी12 की कमी को कैसे दूर कर सकते हैं?

इसके लिए आपको मांस, मछली, अंडे या डेयरी खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करना चाहिए। अगर आप पशु उत्पाद नहीं खाते हैं, तो आप सप्लीमेंट लें सकते हैं।

Image credits: unsplash

मांसल हाथ दिखने लगेंगे परफेक्ट स्लिम! चुनें Meera Chopra से 6 Blouse

पति की कमाई पर करें राज ! बनवाएं 22K Gold Earrings

लंबी Girls भी दिखेंगी बोल्ड+ब्यूटीफुल, चुनें Vaani Kapoor से साड़ी लुक

बहू लगेगी सबसे संस्कारी+सुंदर, पहनें नम्रता शिरोडकर से 6 ट्रेंडी सूट