विटामिन बी12 क्यों है जरूरी, इसकी कमी से क्या है नुकसान ?
Other Lifestyle Feb 10 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
विटामिन बी12 क्यों जरूरी है?
विटामिन बी12 आपकी नसों को स्वस्थ रखने और डीएनए तथा लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने के लिए जरूरी है। यह पोषक तत्व आपकी त्वचा, बालों और नाखूनों को भी स्वस्थ रखने में मदद करता है।
Image credits: unsplash
Hindi
हमेशा थका और कमजोर महसूस करना
लो एनर्जी, थकान और मस्तिष्क संबंधी समस्याएं विटामिन बी12 की कमी के पहले लक्षण हैं। खास तौर पर, आपको हमेशा थकान महसूस हो सकती है, जो सोने के बाद भी दूर नहीं होती।
Image credits: unsplash
Hindi
तनाव और चिड़चिड़ापन
ऐसा माना जाता है कि विटामिन बी12 की कमी सेरोटोनिन के स्तर को कम कर सकती है, यही कारण है कि आप हमेशा तनाव और चिड़चिड़ापन महसूस करते हैं।
Image credits: unsplash
Hindi
हाथों और पैरों में झुनझुनी
हाथों और पैरों में झुनझुनी महसूस होती है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि विटामिन बी12 की कमी तंत्रिका तंत्र के कामकाज को प्रभावित करती है। इससे आपके हाथ-पैरों में झुनझुनी हो सकती है।
Image credits: unsplash
Hindi
सिरदर्द
इसकी कमी से सिरदर्द जैसे न्यूरोलॉजिकल लक्षण हो सकते हैं। इनके अलावा, एनीमिया और पीलापन और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण भी महसूस किए जा सकते हैं।
Image credits: unsplash
Hindi
आप विटामिन बी12 की कमी को कैसे दूर कर सकते हैं?
इसके लिए आपको मांस, मछली, अंडे या डेयरी खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करना चाहिए। अगर आप पशु उत्पाद नहीं खाते हैं, तो आप सप्लीमेंट लें सकते हैं।