Promise Day पर Gen Z लगेंगी बवाल, पहनें 7 सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ड्रेस
Other Lifestyle Feb 10 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
ब्लेज़र ड्रेस
अगर आप कुछ बोल्ड और बॉस बेब वाइब्स चाहती हैं, तो ब्लेज़र ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है। कियारा आडवाणी की तरह ब्लेजर ड्रेस के साथ स्टेटमेंट बूट्स या हाई हील्स के साथ स्टाइल करें।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक शिमरी शॉर्ट ड्रेस
Gen Z के लिए आलिया भट्ट का यह ब्लैक शिमरी शॉर्ट ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन हैं। रेड कलर का बो इसे और भी स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप भी अदाकारा के इस लुक को प्रॉमिस डे पर कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
साड़ी विद ट्विस्ट
अगर आप एथनिक और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो मलाइका अरोड़ा के मॉडर्न साड़ी लुक से इंस्पिरेशन लें। स्लीक साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लाउज पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ड्रेस
अगर आप फेमिनिन और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं, तो कैटरीना कैफ इंस्पायर्ड फ्लोरल प्रिंट ड्रेस ट्राई करें। यह लुक ब्रंच डेट्स या बीचसाइड आउटिंग्स के लिए आइडियल है।
Image credits: pinterest
Hindi
डेनिम ऑन डेनिम
अगर आप कूल और कैजुअल रहना चाहती हैं, तो डेनिम ऑन डेनिम लुक परफेक्ट रहेगा। हिना खान की तरह आप डेनिम ड्रेस के साथ हिल्स और बेल्ट जोड़ें।
Image credits: pinterest
Hindi
लॉन्ग रफल गाउन
अगर आप ग्लिटरी लुक चाहती हैं तो फिर करीना कपूर के इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मैरुन शिमरी ड्रेस के साथ आप कर्ल हेयर और न्यूड मेकअप करें।