Hindi

यूज्ड टॉयलेट पेपर रोल को फेंके नहीं, बनाएं 8 मजेदार क्राफ्ट आइटम

Hindi

टॉयलेट पेपर रोल से बनाएं गुड़िया

टॉयलेट पेपर यूज करने के बाद जब इसके बीच का गत्ता बचता है, तो इससे आप बच्चों के लिए क्रिएटिव डॉल बना सकते हैं। ऊन से उसके बाल बनाएं और क्यूट सी ड्रेस पहनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बर्ड हाउस

पुराने टॉयलेट पेपर रोल को आप एक धागे में बांधे। इसके ऊपर एक कोन रखें, अलग-अलग रंगों से पेंट करें। कुछ डिटेलिंग आर्ट करें और क्यूट बर्ड हाउस बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई क्राफ्ट

पुराने टॉयलेट पेपर को आप ब्राउन कलर का पेंट करें। उसमें आंख और मुंह बनाएं। इसके पंख बनाने के लिए रंग-बिरंगी कलर शीट और हार्ट शेप पेपर का इस्तेमाल करें और तितली बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेंसिल होल्डर

पुराने टॉयलेट पेपर रोल के नीचे आप एक बेस बनाएं। इसे ब्लैक कलर का पेंट करें और पेंग्विन का डिजाइन बनाएं। इसे पेंसिल-पेन होल्डर के रूप में इस्तेमाल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉल स्टिकर

छोटे-छोटे टॉयलेट पेपर रोल को अलग-अलग रंग में पेंट करके इसमें बिजी बी या अन्य किसी फ्लाई की डिजाइन बनाएं और इसके पीछे डबल टेप लगाकर वॉल पर स्टिक करते जाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोबाइल होल्डर

टॉयलेट पेपर रोल के नीचे आप बोर्ड पिन अटैच करें। बीच में एक गैप बनाएं, जिसमें आपका फोन आसानी से अटैच हो जाए और इससे एक मोबाइल फोन होल्डर बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

किड्स प्लेइंग स्नेक

अगर आपके बच्चों को अलग-अलग टॉयज से खेलने का शौक है, तो आप टिशू पेपर के पुराने रोल पर कलर और डिटेलिंग करें। एक स्ट्रिंग की मदद अटैच कर स्नेक बनाएं।

Image credits: Pinterest

खास होगा लाडो का पहला जन्मदिन ! गिफ्ट करें 1gm Gold Earrings

देवरानी+जेठानी पहनेंगी मांगकर, मोती वर्क की इन 6 जूतियों से सजाएं पैर

Promise Day पर Gen Z लगेंगी बवाल, पहनें 7 सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ड्रेस

विटामिन बी12 क्यों है जरूरी, इसकी कमी से क्या है नुकसान ?