लेडीज के साथ मैन्स भी स्टाइल दिखाने में पीछे नहीं है। इन दिनों मैन्स में प्रिंटेड शर्ट्स का क्रेज सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। ऐसी शर्ट्स आप 450-500 रुपए में आसानी से खरीद सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
1. ब्लू प्रिंटेड शर्ट
मैन्स में ब्लू पर व्हाइट प्रिंट की शर्ट का फैशन इन दिनों काफी हैं। इस तरह की शर्ट वीक डेज में ऑफिस या फिर आउटिंग पर कैरी की जा सकती हैं। ऐसी शर्ट कम रेंज में शॉप्स पर अवेलेबल हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
2. ऑरेंज प्रिंटेड शर्ट
ऑरेंज और ब्लैड लीफ प्रिंट की शर्ट कॉलेज गोइंग ब्वॉय खूब पसंद कर रहे हैं। इस कलर और प्रिंट की शर्ट शानदार लुक देती हैं और दोस्तों की गैंग से आपको तारीफ भी मिल सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
3. रेड-ब्लैक प्रिंटेड शर्ट
रेड-ब्लैक प्रिंटेड शर्ट मैन्स की फेवरेट बनी हुई है। रिच कॉटन फेब्रिक की ये शर्ट ऑफिस पार्टीज में स्टाइल की जा सकती हैं। इसमें आप एकदम हैंडसम दिखेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
4. गोल्डन प्रिंट शर्ट
गोल्डन ब्लैक प्रिंट की शर्ट्स भी मैन्स और खासतौर पर यंग जनरेशन के ब्वॉयज पसंद कर रहे हैं। ऐसी शर्ट्स नाइट पार्टीज में स्टाइल की जा सकती हैं। ये आपको एकदम डैशिंग लुक देंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
5. कलरफुल प्रिंटेड शर्ट
कलरफुल प्रिंंट की शर्ट्स का क्रेज भी कम नहीं है। इस तरह की रिच कॉटन प्रिंटेड शर्ट मैन्स ऑफिस में भी कैरी कर सकते हैं। इस तरह की शर्ट्स कई शानदार प्रिंट्स में अवेलेबल हैं।