Hindi

कम बजट में हाई-फैशन ! साड़ी संग चुनें 1k वाले Blouse Designs

Hindi

ब्लाउज डिजाइन

लहंगा हो या फिर साड़ी ब्लाउज  हमेशा स्टाइलिश होना चाहिए वरना लुक खिलकर नहीं आता। अलग-अलग डिजाइन में पैसे ज्यादा खर्च होते हैं।  यहां देखें फैंसी ब्लाउज जो हर ड्रेस संग खिलेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी ब्लाउज डिजाइन

स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ये ब्लैक ब्लाउज बहुत प्यारा लग रहा है। यहां पर गोल्डन टेसल्स का इस्तेमाल किया गया है। आप इस पैटर्न पर ब्लाउज सिलवाएं जो हैवी नेकलेस संग प्यारा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज

शीयर फ्लोरल वर्क पर ये एंब्रॉयडरी लुक में चार चांद लगा देगा। जहां नेकलाइन वी पैटर्न में रखते हुए स्लीव्स को ब्रॉड रखा गया है। आप लहंगा या फिर हैवी साड़ी संग इसे स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेट ब्लाउज डिजाइन

नेट ब्लाउज डिजाइन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। राउंड नेक पर ये खूबसूरत लगेगा। आप डीप नेक पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। रेडीमेड ये ब्लाउज मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन ब्लाउज लगभग हर महिला के पास होता है लेकिन आप सीक्वेन-शिमरी से हटकर स्टोन पर इसे चुनें। जहां गला बटरफ्लाई पैटर्न में रखते हुए स्लीव हैवी रखी गई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

मल्टीकलर सिल्क साड़ी संग तृप्ति डिमरी ने राउंड ने पर की होल रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। इसे आप किसी भीप प्लेन साड़ी संग पहनें। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

फ्लोरल वर्क पर यू नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज बहुत शानदार लग रहा है। आजकल लहंगा-साड़ी संग इसे खूब पसंद किया जा रहा है। आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

GF होगी दीवानी+हार बैठेगी दिल, स्टाइल करें ये 6 क्लासी प्रिंटेड शर्ट

यूज्ड टॉयलेट पेपर रोल को फेंके नहीं, बनाएं 8 मजेदार क्राफ्ट आइटम

खास होगा लाडो का पहला जन्मदिन ! गिफ्ट करें 1gm Gold Earrings

देवरानी+जेठानी पहनेंगी मांगकर, मोती वर्क की इन 6 जूतियों से सजाएं पैर