Hindi

सास के आगे सेठानी लगेंगी आप ! कैरी करें मल्टीकलर Saree Design

Hindi

मल्टीकलर न्यू डिजाइन साड़ी

नई दुल्हनों की सबसे टेंशन होती है ससुराल में कौन सी साड़ी पहनें। जो सबका ध्यान खींचने के साथ हल्की भी हो। आप भी ऐसा कुछ ढूंढ रही हैं तो इन मल्टीकलर साड़ी की डिजाइन्स देखें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल साड़ी फॉर वुमन

फ्लोरल प्रिंट साड़ी कई सारे मल्टी शेड्स में मिल जायेगी। खास बात है ये हल्की होने के साथ 1000 रु तक मिल जायेगी। जिसे आप फुल स्लीव या ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन संग पहनें।  

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल मल्टीकलर सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी हर नई दुल्हन के पास होती है। हैवी वर्क की बजाय प्रिंटेड पैटर्न पर इसे खरीदें। साथ में मैचिंग ब्लाउज, मिनिमल इयररिंग्स और ओपन हेयर स्टाइल खूब खिलेगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राइडल साड़ी

दुल्हनों के बैग में एक ब्राइडल साड़ी भी जरूर होती है। इसे सीक्वेन-स्टोन की बजाय व्हाइट एंब्रॉयडरी पर खरीदें। साथ में मैचिंग ब्लाउज और नेकलेस खरीदना बिल्कुल न भूलें। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड साड़ी 2025 के टॉप ट्रेंड में शामिल है। 1000-1500 रु तक ये आपको एक से बढ़कर एक हैवी डिजाइन में मिल जायेगी। आप मॉर्डन दिखना चाहती हैं तो ब्लाउज थोड़ा बोल्ड रखें।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा मल्टीकलर साड़ी

मल्टीकलर पर ये ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर तन-बदन खिल उठेगा। आजकल हल्के वर्क पर इसे खूब पसंद किया जा रहा है। बजट में रहकर मॉर्डन और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी डिजाइन

हैंड ब्लॉक प्रिंट पर ये सिल्क साड़ी पहन आप महफिल की रानी बन सकती हैं। 2-3 हजार तक ये रियल फैब्रिक पर मिल जायेगी। फोटो में तो बेंज नेकलेस चुना है हालांकि आप पर्ल ज्वेलरी कैरी करें। 

Image credits: instagram

भाई की शादी में Hubby संग करें ट्विनिंग, हर कोई बोलेगा मेड फॉर ईच अदर!

अमीरों की बहू सी लगेंगी खूबसूरत, लहंगे-सूट संग चुनें 6 वेलवेट दुपट्टे

कम बजट में हाई-फैशन ! साड़ी संग चुनें 1k वाले Blouse Designs

GF होगी दीवानी+हार बैठेगी दिल, स्टाइल करें ये 6 क्लासी प्रिंटेड शर्ट