Hindi

हुस्न देख BF होगा बावला ! पहनें Apoorva Mukhija से Blouse Design

Hindi

अपूर्वा मखीजा लुक्स

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा इन दिनों एक शो को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच हम आपके लिए अपूर्वा के ब्लाउज लुक्स लाये हैं जिसे आप चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

लहंगे के साथ अपूर्वा ने वी शेप पर डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप इसे साड़ी संग भी चुन सकती है। ऐसे ब्लाउज डिजाइन चोकर नेकलेस और सेटल मेकअप संग खिलते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

मल्टीकलर गुलाबी लहंगा को कंट्रास्ट लुक देते हुए ब्रालेट ब्लाउज बोल्ड लुक दे रहा है। आप भी कुछ अलग और ग्लैमरस चाहती हैं तो रेडीमेड ऐसा ब्लाउज खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज

वेलेंटाइन डे पर बीएफ को दीवाना बनाने के लिए अपूर्वा सी प्लेन रेड को वन स्ट्रिप ब्लाउज संग कैरी करें। ये आपको परफेक्ट फिगर देने के साथ मल्लिका ए हुस्न भी बनाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

गोल्डन ब्लाउज हर लड़की के वॉर्डरोब में होना चाहिए। अपूर्वा ने बेंज कलर लहंगा संग इसे पहना है। आप चाहे तो साड़ी के साथ इसे टीमअप करें। बाजार में 500-700 रु तक इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बिकनी ब्लाउज डिजाइन

बिकनी ब्लाउज रिवीलिंग होने के साथ सेसी लगता है। आप बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो अपूर्वा के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऑनलाइन स्टोर पर ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये साड़ी की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। बाजार में 400-1000 रु तक बढ़िया सितारा वाला ब्लाउज डिजाइन मिल जायेगा।

Image credits: instagram

वादा करले साजना, promise day पर पर सैया को भेजें ये प्यारे मैसेज

GF+ बजट दोनों रहेंगे खुश! Valentine Day पर गिफ्ट करें 5 Anklet

दुल्हन को देख खिल जाएगा पिया का चेहरा,जब ओढ़ेंगी लेस+मोती वाला दुपट्टा

Ball Anklets: अनमैरिड गर्ल्स के पैरों की रौनक बढ़ा देंगी! 6 बॉल डिजाइन पायल