एक सुंदर जार लें और उसमें 100 छोटी-छोटी चिट्ठियां डालें। हर चिट्ठी में लिखें कि आप अपने पार्टनर से क्यों प्यार करते हैं। वे जब भी उदास हों, ये चिट्ठियां खोलकर पढ़ सकते हैं।
जिस दिन आप मिले, शादी हुई या पहला 'I Love You' कहा—उस दिन का स्टार मैप या जगह का मैप बनवाएं। इसे कस्टमाइज करवाकर एक खूबसूरत फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं।
कस्टमाइज्ड ब्रेसलेट्स पर आपके नाम या एक स्पेशल लाइन लिखी हो। एक ब्रेसलेट आपके लिए और एक आपके पार्टनर के लिए। "Forever Together", "You & Me", "My Love" जैसी लाइनें लिखवा सकते हैं।
एक रोमांटिक डिनर डेट प्लान करें, जहां आप अपने पार्टनर को सरप्राइज प्रॉमिस करें। अगर मुमकिन हो तो किसी खूबसूरत जगह वीकेंड ट्रिप पर जाएं। साथ में वक्त बिताकर रिश्ता और मजबूत करें।
7 छोटे-छोटे लेटर्स लिखें, जिनमें हर दिन एक नया वादा हो। इन्हें अलग-अलग लिफाफों में रखें और हर दिन उन्हें एक लिफाफा खोलने के लिए कहें।
अपने पार्टनर के लिए नाम या स्पेशल डेट वाली कस्टमाइज्ड रिंग बनवाएं। इसे पहनते ही उन्हें आपका हर वादा याद आएगा। गोल्ड, सिल्वर या प्लैटिनम में रिंग बनवा सकते हैं।