सिर्फ लफ्ज नहीं, Promise Day पर इन स्पेशल गिफ्ट्स से निभाएं हर वादा!
Other Lifestyle Feb 10 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
100 Reasons Why I Love You Jar
एक सुंदर जार लें और उसमें 100 छोटी-छोटी चिट्ठियां डालें। हर चिट्ठी में लिखें कि आप अपने पार्टनर से क्यों प्यार करते हैं। वे जब भी उदास हों, ये चिट्ठियां खोलकर पढ़ सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टार मैप या मैप वॉल फ्रेम
जिस दिन आप मिले, शादी हुई या पहला 'I Love You' कहा—उस दिन का स्टार मैप या जगह का मैप बनवाएं। इसे कस्टमाइज करवाकर एक खूबसूरत फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कस्टमाइज्ड कपल ब्रेसलेट्स
कस्टमाइज्ड ब्रेसलेट्स पर आपके नाम या एक स्पेशल लाइन लिखी हो। एक ब्रेसलेट आपके लिए और एक आपके पार्टनर के लिए। "Forever Together", "You & Me", "My Love" जैसी लाइनें लिखवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रोमांटिक डिनर डेट या वीकेंड ट्रिप
एक रोमांटिक डिनर डेट प्लान करें, जहां आप अपने पार्टनर को सरप्राइज प्रॉमिस करें। अगर मुमकिन हो तो किसी खूबसूरत जगह वीकेंड ट्रिप पर जाएं। साथ में वक्त बिताकर रिश्ता और मजबूत करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
लव लेटर विद 7 डेज़ प्रॉमिस
7 छोटे-छोटे लेटर्स लिखें, जिनमें हर दिन एक नया वादा हो। इन्हें अलग-अलग लिफाफों में रखें और हर दिन उन्हें एक लिफाफा खोलने के लिए कहें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कस्टमाइज्ड प्रॉमिस रिंग
अपने पार्टनर के लिए नाम या स्पेशल डेट वाली कस्टमाइज्ड रिंग बनवाएं। इसे पहनते ही उन्हें आपका हर वादा याद आएगा। गोल्ड, सिल्वर या प्लैटिनम में रिंग बनवा सकते हैं।