Hindi

36-24-36 से 1 इंच कम नहीं लगेगा फिगर, पहनें Bhumi Pednekar से 8 लहंगे

Hindi

मधुबनी प्रिंट लहंगा

भूमि पेडणेकर अपने यूनिक फैशन के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने ग्रीन कलर का मधुबनी प्रिंट लहंगा कैरी किया। उसके साथ बॉडी फिटेड हाफ स्लीव्स ब्लाउज और हैवी जंक ज्वेलरी पहनीं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लीटेड स्कर्ट विद कोर्सेट ब्लाउज

भूमि की तरह अपने फिगर को कर्वी दिखाने के लिए आप गोल्डन कलर का कोर्सेट स्टाइल का ब्लाउज पहनें। इसके साथ फ्रंट प्लीटेड ए लाइन स्कर्ट कैरी करें और मोनोक्रोम लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क फ्लेयर लहंगा

किसी शादी पार्टी में आप गोल्डन कलर का मिरर वर्क किया हुआ कलीदार लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ आप गोल्डन कलर का पतली सी स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहनें और परफेक्ट फिगर पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

बोहो डिजाइन लहंगा

भूमि की तरह आप ब्लैक, ब्राउन, मेहरून कलर के स्ट्राइप वाला घेरदार लहंगा पहनें। इसके साथ कच्छ वर्क किया हुआ स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज और पोम-पोम लेस लगी हुई चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज विद प्रिंटेड स्कर्ट

येलो कलर साड़ी से आप इस तरह की प्रिंटेड स्कर्ट बनवा सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक का हॉल्टर नेक ब्लाउज बनवाएं और एकदम मॉडर्न लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट ब्लू फ्लोरल प्रिंट लहंगा

भूमि की तरह मॉडर्न+क्लासी लुक के लिए आप व्हाइट बेस में ब्लू फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का ए लाइन स्कर्ट कैरी करें। इसके साथ छोटा सा ब्रालेट ब्लाउज और ऊपर से सेम फैब्रिक का श्रग पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश कट लहंगा लुक

अपने फिगर को कर्वी दिखाने के लिए आप पेस्टल शेड में बॉडी फिटेड फिश कट लहंगा पहनें। इसके साथ गोल्डन फैब्रिक में ही स्ट्रैपी ब्लाउज और नेट की चुन्नी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram

पार्टी में दीदी के देवर निहारेंगे, पहनें shivangi joshi से ब्लाउज

सास चढ़ावे में चढ़ाएं Ruby+ Emerald Mangalsutra, बहू दिखेगी So Pretty

25 की जवानी लगेगी गुलाबी, पहनें 'अनुपमा' की बेटी राही सी साड़ी

Hubby कहेंगे खूब भालो, वेडिंग नाइट पर पहनें Mimi Chakraborty सी साड़ी