पार्टी में दीदी के देवर निहारेंगे, पहनें shivangi joshi से ब्लाउज
Hindi

पार्टी में दीदी के देवर निहारेंगे, पहनें shivangi joshi से ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी बोटनेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी बोटनेक ब्लाउज डिजाइन

हैवी वर्क वाले ब्लाउज डिजाइंस में शिवांगी जोशी एक रॉयल लुक दे रही हैं।फुल स्लीव्स ब्लाउज में तसल लगाया गया है।वहीं वोट नेक शेप देकर चेस्ट एरिया को फ्लॉन्ट करने का मौका दिया गया है।

Image credits: Shivangi Joshi/instagram
रेड ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

रेड ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

रेड कलर के शिमरी साड़ी के साथ शिवांगी की ब्रालेट ब्लाउज बोल्ड लुक क्रिएट कर रहा है। ब्लाउज में स्ट्रैप्स स्लीव्स की जगह जोड़ा गया है। वहीं फ्रंट को ब्रा की तरह डिजाइन किया गया है।

Image credits: Instagram
डीप वी-नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

डीप वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइंस साड़ी और लहंगा पर परफेक्ट लगता है। शिवांगी जोशी की तरह आप भी स्लीवलेस पैटर्न में ब्लाउज डिजाइन क्रिएट करा सकते हैं।

Image credits: Shivangi Joshi/instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइंस

पिंक कलर के ब्लाउज पर सिल्वर जरी और सितारों का काम किया गया है। राउंड नेक ब्लाउज डिजाइंस आप प्लेन साड़ी के साथ जोड़कर स्मार्ट लुक पा सकती हैं। लहंगा के साथ ब्लाउज जोड़ें।

Image credits: Shivangi Joshi/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइंस

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइंस में शिवांगी अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। हैवी वर्क से सजे इस ब्लाउज का डिजाइन सेव कर लें। जब भी मौका मिले इसे सिलवा लें।

Image credits: Shivangi Joshi/instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज विद नेट टच

ग्रीन कलर के ब्लाउज को यूनिक बनाने के लिए ऊपर से नेट जोड़ा गया है। डीप नेक ब्लाउज के ऊपर और नीचे सेम पैटर्न में बनाया गाय है। आप भी इस तरह के ब्लाउज को पार्टी के लिए कैरी करें।

Image credits: Shivangi Joshi/instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप को ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो फिर शिवांगी जोशी के इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज का नेकलाइन वी रखें। साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज बहुत ही अच्छा लगता है।

Image credits: Instagram

सास चढ़ावे में चढ़ाएं Ruby+ Emerald Mangalsutra, बहू दिखेगी So Pretty

25 की जवानी लगेगी गुलाबी, पहनें 'अनुपमा' की बेटी राही सी साड़ी

Hubby कहेंगे खूब भालो, वेडिंग नाइट पर पहनें Mimi Chakraborty सी साड़ी

जरी-जरदोजी छोड़ भैया के लगन में पहनें लखनवी लहंगा,भाभी कहेंगी ननद नं.1