परिणिती चोपड़ा ने क्रॉप टॉप के साथ जैकेट और प्रिंटेड स्कर्ट पहनी है। साथ में चोकर पहन एक्ट्रेस का लुक परियों जैसा खूबसूरत लग रहा है।
आप वी नेक एंब्रॉयडरी क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग केप पहन खुद को निखार सकती हैं। स्कर्ट के मैचिंग केप से खुद को सजाएं।
प्लेन 2 लेयर टॉप के साथ मल्टीलेयर स्कर्ट लुक खूब जम रहा है। साथ में स्टेटमेंट इयररिंग्स लुक से खुद को फैशनेबल दिखाएं।
क्रॉप मिरर टॉप के साथ कलर्ड स्कर्ट भी लहंगे जैसा सोबर लुक देगा। आप इंगेजमेंट फंक्शन में ऐसा रूप रीक्रिएट कर सकती हैं।
3डी फ्लोरल डिजाइन की क्रॉप टॉप के साथ आप लॉन्ग स्कर्ट पहन खुद को निखार सकती हैं। मैचिंग ज्वेलरी पहनना न भूलें।
जरी एंब्रॉयडरी जैकेट और क्रॉप टॉप के साथ आप खुद को सजाएं। ऐसे लुक के सामने तो लहंगा भी फीका पड़ जाएगा।
36-24-36 से 1 इंच कम नहीं लगेगा फिगर, पहनें Bhumi Pednekar से 8 लहंगे
पार्टी में दीदी के देवर निहारेंगे, पहनें shivangi joshi से ब्लाउज
सास चढ़ावे में चढ़ाएं Ruby+ Emerald Mangalsutra, बहू दिखेगी So Pretty
25 की जवानी लगेगी गुलाबी, पहनें 'अनुपमा' की बेटी राही सी साड़ी