Hindi

बिन लहंगा बिटिया का दिखेगा स्वैग, सोनपरी Look देंगे 6 Skirt-Top

Hindi

पहनें क्रॉप टॉप स्कर्ट

परिणिती चोपड़ा ने क्रॉप टॉप के साथ जैकेट और प्रिंटेड स्कर्ट पहनी है। साथ में चोकर पहन एक्ट्रेस का लुक परियों जैसा खूबसूरत लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग केप के साथ पहनें स्कर्ट

आप वी नेक एंब्रॉयडरी क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग केप पहन खुद को निखार सकती हैं। स्कर्ट के मैचिंग केप से खुद को सजाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

बोटनेट लेयर्ड टॉप स्कर्ट लुक

प्लेन 2 लेयर टॉप के साथ मल्टीलेयर स्कर्ट लुक खूब जम रहा है। साथ में स्टेटमेंट इयररिंग्स लुक से खुद को फैशनेबल दिखाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर टॉप के साथ कलर्ड स्कर्ट

क्रॉप मिरर टॉप के साथ कलर्ड स्कर्ट भी लहंगे जैसा सोबर लुक देगा। आप इंगेजमेंट फंक्शन में ऐसा रूप रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पहनें वी नेक क्रॉप टॉप

3डी फ्लोरल डिजाइन की क्रॉप टॉप के साथ आप लॉन्ग स्कर्ट पहन खुद को निखार सकती हैं। मैचिंग ज्वेलरी पहनना न भूलें।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी एंब्रॉयडरी जैकेट के साथ स्कर्ट

जरी एंब्रॉयडरी जैकेट और क्रॉप टॉप के साथ आप खुद को सजाएं। ऐसे लुक के सामने तो लहंगा भी फीका पड़ जाएगा। 

Image credits: pinterest

36-24-36 से 1 इंच कम नहीं लगेगा फिगर, पहनें Bhumi Pednekar से 8 लहंगे

पार्टी में दीदी के देवर निहारेंगे, पहनें shivangi joshi से ब्लाउज

सास चढ़ावे में चढ़ाएं Ruby+ Emerald Mangalsutra, बहू दिखेगी So Pretty

25 की जवानी लगेगी गुलाबी, पहनें 'अनुपमा' की बेटी राही सी साड़ी