शादी-पार्टी या फिर वेडिंग फंक्शन के लिए सोच रहे हैं क्या स्टाइल किया जाए तो आप रश्मिका मंदाना के फैन्सी सूट से आइडियाज ले सकती हैं। इससे आपका लुक एकदम डिफरेंट लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
1. हैवी वर्क सूट
शादी में आप खुद को सबसे अलग दिखाना चाहती हैं तो रश्मिका मंदाना सा हैवी वर्क सूट कैरी कर सकती हैं। जरी-मिरर वर्क और हैवी योक वाला सूट आप पर खूब जमेगा।
Image credits: instagram
Hindi
2. मिरर वर्क सूट
चिकनकारी एंब्रॉयडरी और मिरर वर्क वाला हैवी सूट पार्टीज के लिए एकदम परफैक्ट च्वाइज है। इस तरह के लॉन्ग सूट कई शानदार कलर्स में शॉप्स पर अवेलेबल हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. हैवी योक वर्क सूट
हैवी योक और मिरर वर्क सूट भी इन दिनों काफी डिमांड में हैं। ऐसे सूट्स ऑफिस या फिर लड़कियां कॉलेज इवेंट में कैरी कर सकती हैं। मार्केट में ऐसे सूट्स डिफरेंट कलर्स में अवेलेबल है।
Image credits: instagram
Hindi
4. जरी वर्क सूट
जरी वर्क और वी नेक सूट भी इन दिनों ट्रेंड में हैं। जरी से नेक और स्लीव्ज पर की गई एम्ब्रॉयडी सूट के लुक और ग्रेसफुल बनाती है। ऐसे सूट्स आप इन हाउस फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. अंगरखा बॉर्डर सूट
अंगरखा गोल्डन बॉर्डर सूट लेडीज के साथ यंग गर्ल भी पहनना पसंद करती हैं। रिच कॉटन फेब्रिक से तैयार इस तरह के सूट्स एलीगेंट लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
6. एम्ब्रॉयडरी सूट
कई लेडीज और यंग गर्ल्स एम्ब्रॉयडरी सूट भी पसंद करती हैं। डबल शेड्स वाले कपड़े से तैयार इस तरह के सूट्स पार्टीज में स्टाइल किए जा सकते हैं।