Old हुआ प्लाजो-पैंट ! 1K में खरीदें कृति सेनन से शरारा सलवार सूट
Other Lifestyle Feb 11 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
प्रिंटेड शरारा सूट
प्रिंटेड शरारा सूट बजट के साथ फैशन में फिट बैठता है। बोट नेक शॉर्ट कुर्ती संग ये और भी ज्यादा प्यारी लगती है। बाजार में इस तरह के शरारा सेट की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
फुल नेक फैंसी सलवार सूट
फुल नेक पर कृति सेनन का ये सूट मॉर्डन लुक के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने हाई नेक पेप्लम कुर्ती मैचिंग शरारा संग पहनी है। साथ में रेड वाइब्रेंट मेकअप और भी ज्यादा जरूरी लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
चूड़ीदार सलवार सूट
प्रिंटेड फैब्रिक पर कृति सेनन का चूड़ीदार सलवार सूट डेली वियर के लिए परफेक्ट है। आप इसे ऑफिस के लिए भी चुन सकती हैं। बाजार में 500-900 रु तक ऐसे सूट आराम से मिल जायेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
पार्टी वियर हैवी वर्क सलवार सूट
जरी वर्क पर कृति सेनन का ये सलवार सूट थोड़ा महंगा पड़ेगा लेकिन लुक कमाल का देगा। एक्ट्रेस ने सनील दुपट्टे और एंटीक ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट किया है। आप भी इसे चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फुल लेंथ कुर्ती डिजाइन
फुल लेंथ कुर्ती कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। कृति सेनन ने वी नेक पर फ्लोरल कुर्ती कैरी की है। बाजार में 700-1000 रु तक मिल जाएगी। आप इसे हैवी हेयर स्टाइल और ज्वेलरी संग पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
शरारा सूट के डिजाइन
नेट शरारा का जमाना फिर से लौट आया है। कृति सेनन ने घेरदार शरारा वन स्ट्रिप शॉर्ट कुर्ती संग पहना है। इसे सिलवाने के अलावा खरीद भी सकती हैं। ये ड्रेस ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
कलीदार सलवार सूट
बंधनी पैटर्न पर कृति सेनन ने कलीदार सूट कैरी किया है। उनके लुक में चार चांद नेट दुपट्टा लग रहा है। रेडीमेड 1500 रु तक ऐसा सूट मिल जायेगा। आप इसे लॉन्ग इयररिंग्स संग टीमअप करें।