दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। शराब घोटाले का उनपर आरोप लगा है। हालांकि उनपर सरकारी पैसे का दुरुपयोग का भी आरोप लग चुका है।
सिविल लाइन स्थित सीएम आवास के रिनोवेशन के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने इतने रुपए खर्च किए जितने में कई 2 बीएचके फ्लैट आ जाए। उन्होंने 45 करोड़ रुपए इसपर खर्च किए।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अरविंद केजरीवाल ने 45 करोड़ घर को फिर से बनाने में खर्च किए हैं। वहीं टीओआई के मुताबिक इस घर की कीमत 171 करोड़ है।
अरविंद केजरीवाल का घर अंदर से महल से कम नहीं है। रिमोट से बंद और खुलने वाले गेट हैं। मेन गेट से लेकर अंदर के तमाम गेट रिमोट से खुलते हैं और बंद होते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घर की खूबसूरती में इजाफा करने के लिए पहले के मार्बल को हटाकर वियतनाम के मार्बल को लगाया गया। जिससे घर की चमक बढ़ गई।
फॉल सीलिंग, लग्जरी सोफा और टेबल के साथ एक आलिशान लिविंग रूम सीएम आवास में तैयार किया गया है।
सीएम आवास के अंदर डेकोरेश और लाइटिंग भी कमाल की गई है। अंदर जाने पर एक लग्जरी जिंदगी जीते दिखाई देते हैं दिल्ली के सीएम और उनकी फैमिली।