Inside Photos: क्या आपने सीएम केजरीवाल का 171 करोड़ का घर देखा है ?
Other Lifestyle Apr 05 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
15 दिन की न्यायिक हिरासत में सीएम केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। शराब घोटाले का उनपर आरोप लगा है। हालांकि उनपर सरकारी पैसे का दुरुपयोग का भी आरोप लग चुका है।
Image credits: Instagram
Hindi
घर को रिनोवेट कराने के नाम पर करोड़ों खर्च
सिविल लाइन स्थित सीएम आवास के रिनोवेशन के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने इतने रुपए खर्च किए जितने में कई 2 बीएचके फ्लैट आ जाए। उन्होंने 45 करोड़ रुपए इसपर खर्च किए।
Image credits: social media
Hindi
45 करोड़ रिनोवेशन में 171 करोड़ का महल
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अरविंद केजरीवाल ने 45 करोड़ घर को फिर से बनाने में खर्च किए हैं। वहीं टीओआई के मुताबिक इस घर की कीमत 171 करोड़ है।
Image credits: Twitter
Hindi
घर की खासियत
अरविंद केजरीवाल का घर अंदर से महल से कम नहीं है। रिमोट से बंद और खुलने वाले गेट हैं। मेन गेट से लेकर अंदर के तमाम गेट रिमोट से खुलते हैं और बंद होते हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
वियतनाम का मार्बल लगाया गया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घर की खूबसूरती में इजाफा करने के लिए पहले के मार्बल को हटाकर वियतनाम के मार्बल को लगाया गया। जिससे घर की चमक बढ़ गई।
Image credits: Twitter
Hindi
आलिशान लिविंग रूम
फॉल सीलिंग, लग्जरी सोफा और टेबल के साथ एक आलिशान लिविंग रूम सीएम आवास में तैयार किया गया है।
Image credits: Twitter
Hindi
डेकोरेशन भी कमाल का
सीएम आवास के अंदर डेकोरेश और लाइटिंग भी कमाल की गई है। अंदर जाने पर एक लग्जरी जिंदगी जीते दिखाई देते हैं दिल्ली के सीएम और उनकी फैमिली।