Ashika Ranganath के 8 स्लीवलेस ब्लाउज, हर साड़ी पर लगेगी शानदार
Other Lifestyle May 24 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
स्वीट हार्ट स्लीवलेस ब्लाउज
प्लेन साड़ी पर स्वीट हार्ट स्लीवलेस ब्लाउज एक स्टाइलिश लुक क्रिएट करने में मदद करती हैं। येलो स्ट्रैप्स ब्लाउज आप कई रंग की साड़ी के साथ जोड़ सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप यू शेप स्लीवलेस ब्लाउज
साड़ी पर अगर आप डीप नेक ब्लाउज डिजाइन पहनना पसंद करती हैं तो आशिका के इस डिजाइन को देख सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज में वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बोटनेक स्लीवलेस ब्लाउज
ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए यह ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है। बोटनेक स्लीवलेस ऑलिव ग्रीन ब्लाउज में आशिका गॉर्जियस लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी वर्क ब्रालेट ब्लाउज
टिशू साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्रालेट ब्लाउज स्टनिंग लग रहा है। आप इस तरह की साड़ी और ब्लाउज किसी खास ओकेजन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्क्वायरनेक स्लीवलेस ब्लाउज
स्क्वायरनेक स्लीवलेस ब्लाउज में साउथ की अदाकारा बहुत ही कमाल की लग रही हैं। स्क्वायरनके साड़ी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है।
Image credits: instagram
Hindi
न्यूडल्स ब्लाउज
न्यूडल्स ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में हैं। बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक के लिए यंग गर्ल शीयर साड़ी के साथ इस पैटर्न का ब्लाउज पहनना पसंद कर रही हैं।बना बनाया ब्लाउज मार्केट में अवेलेबल है।