भाई जैसा न कोई दोस्त, न कोई हमदर्द होता है, जो दिल से दे साथ तुम्हारा, वो सिर्फ भाई ही होता है। हैप्पी ब्रदर्स डे!
कंधे पे तेरे जब सिर रखूं, सारी टेंशन दूर हो जाए, भाई तू है जो साथ मेरे, तो डर किस बात का आए। ब्रदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं!
कभी लड़ते हैं, कभी झगड़ते हैं, लेकिन प्यार एक दूजे से बहुत करते हैं, भाई-बहन का रिश्ता ही कुछ ऐसा है, जहां सिर्फ सच्चाई और अपनापन रहता है। हैप्पी ब्रदर्स डे!
हर खुशी से पहले तेरा नाम आता है, मेरे हर गम में तेरा साथ निभाना याद आता है, भाई तू है तो दुनिया से डर नहीं लगता है, तेरा होना ही मुझे सब कुछ लगता है।
सब से अलग हैं भैया मेरा, सबसे प्यारा है भैया मेरा, कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं जहां में, मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।
भाई तू है तो सब कुछ है, तेरे बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है, तेरी हंसी मेरी ताकत है, तेरा दुख मेरी कमजोरी। ब्रदर्स डे मुबारक हो भाई!
पापा के बाद उन्होंने घर की, जिम्मेदारी निभाई है, तेज इरादों से भरा है जो, और कोई नही मेरा बड़ा भाई है। Happy Brothers Day Bhai
भाई वो है जो बिना कहे समझ जाए, हर मुश्किल में सबसे पहले साथ आए, दुनिया कहे चाहे कुछ भी मगर, भाई जैसा रिश्ता दोबारा न बन पाए। हैप्पी ब्रदर्स डे
कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा जो, हर तूफान से मुझे बचा लिया जिसने, वो कोई और नहीं, मेरा भाई ही था, जिसने मुझे खुद से भी ज्यादा चाहा।
लड़ते-झगड़ते बड़े हुए हैं, हर पल को साथ में जिए हैं, भाई तू है तो जिंदगी हसीन है, तेरे बिना तो खामोश सी जमीन है।