Hindi

वट सावित्री पर ओढ़ें ये खूबसूरत दुपट्टा, दिखेंगी बला की खूबसूरत

Hindi

किरण लेस नेट दुपट्टा

वट सावित्री की पूजा में महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पूजा करती हैं। इस मौको को और भी खूबसूरत बनाना है को अपनी साड़ी या लहंगे के साथ आप खूबसूरत किरण लेस दुपट्टा जरूर ओढ़े।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी दुपट्टा

शादी और सुहाग की लंबी उम्र के लिए अगर आप भी व्रत रखने वाली हैं तो आपके लिए ऐसे बनारसी रेड दुपट्टा ले सकती हैं। यहां से आपको आपके लिए और भी आइडिया मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

मंत्र वाली नेट दुपट्टा

कई महिलाओं की चाहत रहती हैं कि वो सदा सौभाग्यवती मंत्र का दुपट्टा ओढ़े। तो इस वट पूजा में आप ये ख्वाइश जरूर पूरा करें। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन औ रेड दुपट्टा

कुछ महिलाएं एक जैसा ही दुपट्टा ओढ़ कर एक ही लुक से बोर हो गई हैं तो आप रेड की जगह दो रंग का दुपट्टा ले सकती हैं। ये आपको सबसे अलग लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक कलर सिल्क दुपट्टा

पिंक कलर की सिल्क फैब्रिक दुपट्टा इन दिनों लड़कियों को ज्यादा पसंद आ रहा है। आप अपनी पूजा के लिए ऐसे दुपट्टा चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो रेड दुपट्टा

येलो रेड दुपट्टा बेहद खूबसूरत और प्यारा लुक दे रहा। आप लाल पीला या  हरे रंग की साड़ी के साथ इस दुपट्टे को ओढ़े तो आप कमाल की खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: pinterest

जुड़ा-चोटी को दें यूनिक लुक, बालों को सजाएं इन 6 Gajra Hairstyle से

Bust नहीं दिखेगा हैवी, Kritika Malik से सिलवाएं 5 Blouse Design

कंधे तक छोटे बाल करेंगे कमाल, Alia Bhatt की 6 Hairstyle बनाएं

फेस शेप के अकॉर्डिंग चुनें परफेक्ट हेयरकट, बदल जाएगा पूरा लुक