Hindi

कंधे तक छोटे बाल करेंगे कमाल, Alia Bhatt की 6 Hairstyle बनाएं

Hindi

आलिया भट्ट की 6 आसान हेयरस्टाइल

कंधे तक के बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए आलिया भट्ट से इंस्पायर 6 आसान हेयरस्टाइल देखें। मेसी फिशटेल से लेकर सिंपल बो बन तक, हर मौके के लिए एक नया लुक।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी फिशटेल हेयरस्टाइल

हेयरस्टाइल को क्लासी लुक देने के लिए आप ऐसी मेसी फिलटेल ब्रेड बनाएं और आगे से लटें को खुला छोड़ें। चाहें तो आप बालों को आर्टिफिशिल फूलों से सजा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्विस्टेड लो बन हेयरस्टाइल

आप कंधे तक शॉर्ट बालों को खूबसूरत लुक देने के लिए हेयर बन बना सकती हैं। इसे आप सिंपल की जगह ट्विस्टेड लो बन पैटर्न देकर और फिर इसे गुबाल से फैशनेबल बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंच क्राउन हाफ अप हेयरस्टाइल

ओपन कर्ल हेयर साड़ी या सूट सबके साथ अच्छे लगते हैं। आप इसे न्यूनेस देने के लिए ऐसी फ्रेंच क्राउन हाफ अप हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ब्रेड से क्राउन बनाएं और नीचे बाल कर्ल करें।

Image credits: instagram
Hindi

हाई इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल

बालों में आप रिबन लगाकर लुक को फैंसी दिखा सकती हैं। इस तरह की हाई इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल को आप रिबन से लंबी कर सकती हैं इससे बाल बहुत खूबसूरत दिखेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

साइड फ्लोवर कर्ल हेयर

ओपन कर्ल हेयर को खास बनाने के लिए इसमें एसेसरीज ऐड करके और उन्हें फैंसी लुक दे सकती हैं। ऐसी हेयरस्टाइल आपको, पार्लर से बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल बो बन हेयरस्टाइल

शॉर्ट बालों को खास बनाने के लिए आप बालों में सिंपल बो बन हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं। इसे सजाने के लिए बालों में सफेद फूलों गजरा लगाएं और सुंदर लुक पाएं।

Image credits: instagram

फेस शेप के अकॉर्डिंग चुनें परफेक्ट हेयरकट, बदल जाएगा पूरा लुक

Kritika Malik जैसा कातिलाना लुक, कैरी करें सिंपल+स्टाइलिश सूट डिजाइन

रूप दिखेगा सुंदर-सलोना, शादी के बाद पहनें Trisha सी 6 हल्की+ फैंसी साड़ी

Girl Name: बेटी के लिए संस्कृत में मॉर्डन नेम, दिल छू लेंगे ये 10 नाम