Hindi

फेश शेप के अकॉर्डिंग चुने अपने लिए परफेक्ट हेयरकट, बदल जाएगा पूरा लुक

Hindi

चेहरे के आकार के हिसाब से करें हेयरकट

हर किसी के चेहरे का आकार अलग-अलग होता है। किसी का चेहरा गोल होता है, किसी का अंडाकार तो किसी का चौकोर। अपने चेहरे के आकार के हिसाब से हेयरकट करवाएं तो आपका लुक पूरी तरह बदल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल चेहरे के लिए

अगर आपका चेहरा गोल है, तो आपको लेयर्ड कट, लंबी लेयर्स और साइड बैंग्स करवाना चाहिए। ये गोल चेहरे पर बहुत अच्छा लुक देते हैं। ये चेहरे को लंबा और पतला दिखाने में मदद करते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अंडाकार चेहरे के लिए

अंडाकार चेहरे वाले लोग लगभग कोई भी हेयरकट ट्राई कर सकते हैं, जैसे लॉन्ग वेव्स, पिक्सी कट, बॉब कट या स्टेप कट। इसे परफेक्ट फेस शेप माना जाता है, आप और भी एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्क्वायर फेस शेप के लिए

जिन लोगों का चेहरा चौकोर है, उन्हें बैंग्स या जॉ-लेंथ हेयरकट नहीं करवाना चाहिए। इसके बजाय, आप सॉफ्ट लेयर्स, साइड-स्वेप्ट बैंग्स या लॉन्ग कर्ल्स करवा सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट शेप के चेहरे के लिए

हार्ट शेप वाली महिलाओं पर ठोड़ी तक लंबा बॉब, साइड पार्टिंग या फेदर कट बहुत सूट करता है। यह माथे की चौड़ाई को कम करता है और ठोड़ी को संतुलित दिखाने में मदद करता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

लंबे चेहरे के लिए

लंबे चेहरे वाली महिलाओं को फ्रिंज, साइड स्वेप्ट बैंग्स और लेयर्स के साथ वॉल्यूम हेयर कट करवाना चाहिए। ये कट उनके चेहरे को छोटा और संतुलित दिखाते हैं जो एक स्मार्ट लुक देता है।

Image credits: pinterest

Kritika Malik जैसा कातिलाना लुक, कैरी करें सिंपल+स्टाइलिश सूट डिजाइन

रूप दिखेगा सुंदर-सलोना, शादी के बाद पहनें Trisha सी 6 हल्की+ फैंसी साड़ी

Girl Name: बेटी के लिए संस्कृत में मॉर्डन नेम, दिल छू लेंगे ये 10 नाम

50 की उमर में भी लगेंगी कातिल हसीना, चुनें सुष्मिता सेन सी 6 साड़ी