Hindi

50 की उमर में भी लगेंगी कातिल हसीना, चुनें सुष्मिता सेन सी 6 साड़ी

Hindi

ब्लैक रफल शीयर साड़ी

सुष्मिता सेन ब्लैक साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। 50वें साल में कदम रखने जा रही अदाकारा के हुस्न पर उम्र का असर बिल्कुल नजर नहीं आता है। एक्ट्रेस ने साड़ी संग मिरर ब्लाउज पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट जॉर्जेट साड़ी विद फ्लोरल प्रिंट

सुष्मिता सेन ने ऑफ व्हाइट जॉर्जेट साड़ी स्टाइल किया है। साड़ी पर मल्टीकलर फ्लोरल वर्क है और उसे सितारों से सजाया गया है। हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ साड़ी कॉम्बिनेशन परफेक्ट लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

रेड साटन साड़ी

रेड साटन साड़ी में आप बला की हसीन लग सकती हैं। बस ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल करें। आप अदाकारा की तरह साड़ी के साथ सिंगल ब्रोच लगाएं। रेड लिपस्टि संग लुक और बोल्ड होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर सीक्वेंस साड़ी

अगर आपको दीदी की शादी या फिर दोस्त की पार्टी में हुस्न को फ्लॉन्ट करना है तो फिर आप सिल्वर कलर की सीक्वेंस साड़ी चुन सकती हैं। ऑफ व्हाइट ब्लाउज के साथ आप बोल्ड किरदार में दिखेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल ग्रीन सिल्क साड़ी

डायमंड नेकलेस और सिल्क की साड़ी कॉम्बिनेशन रॉयल लगाता है। आप बेव सीरीज की आर्या की तरह पेस्टल ग्रीन सिल्क साड़ी स्टाइल करके शाही लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट साड़ी

सुष्मिता सेन का यह साड़ी लुक भी स्टनिंग है। ट्रांसपेरेंट सिल्वर वर्क साड़ी आप किसी भी पार्टी के लिए स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी 5000 के अंदर आ जाएगी।

Image credits: Instagram

₹50 में 5 Eye Patches, डार्क सर्कल और झुर्रियों को कहें Bye

OG बहू लगेंगी आप, ससुराल में चुनें ऐश की 7 Cannes Hairstyles

गमले में लगाएं करेले का बेल, बरसात तक टूटेगी टोकरी भर-भर के सब्जी

सुहागन वट पूजा में पहनें रेड कलर सूट, पति की लंबी आयु का मिलेगा वरदान