Hindi

₹50 में 5 Eye Patches, डार्क सर्कल और झुर्रियों को कहें Bye

Hindi

स्किन फ्रेंडली बेस्ट अंडर आई पैच

महंगे आई पैच खरीदने की जगह आप ₹50 के बजट में घर पर ही केमिकल फ्री Under-Eye Patches बना सकती हैं। यहां जानें कैसे बनाएं 5 अलग-अलग स्किन फ्रेंडली बेस्ट अंडर आई पैचेस।

Image credits: instagram
Hindi

1. एलोखीरा कूल पैच

काले घेरे हैं तो ये पैच बेस्ट है। 1 चम्मच एलोवेरा जेल, खीरे का रस, गुलाब जल और 1 Vitamin E कैप्सूल मिलाएं। इसे कॉटन पैड को डुबोएं और फ्रिज में 10 मिनट रखकर आंखों के नीचे लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन टी हनी पैच

झुर्रियों से परेशान हैं, तो ये पैच असरदार है। 2 ग्रीन टी बैग्स को गर्म पानी में भिगोकर ठंडा कर लें। उसमें शहद, गुलाब जल और Vitamin E कैप्सूल मिलाएं। इसे आंखों के नीचे रखें।

Image credits: instagram
Hindi

आलू-दूध ब्राइटनिंग पैच

डार्क सर्कल और टैन के लिए इस पैच को आजमाएं। एक कच्चे आलू को कद्दूकस करके रस निकालें। इसमें 1 चम्मच कच्चा दूध और गुलाब जल मिलाएं। कॉटन पैड भिगोकर फ्रिज में 5 मिनट रखें फिर लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

हल्दी-शहद सुथिंग पैच

आंखें अक्सर लाल या चिड़चिड़ी हो जाती है, तो यह घरेलू पैच बढ़िया है। एक चुटकी हल्दी, शहद और एलोवेरा जेल मिलाएं। इसे आंखों के नीचे रखें। हल्दी और शहद, त्वचा को शांत और साफ बनाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

विटामिन C ऑरेंज पील पैच

₹50 में आप आंखों के नीचे की स्किन को चमकदार बनाना सकती हैं। संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें। इसमें दही, 1 Vitamin C टैबलेट और गुलाब जल मिलाएं। फिर आंखों के नीचे रखें।

Image credits: pinterest

OG बहू लगेंगी आप, ससुराल में चुनें ऐश की 7 Cannes Hairstyles

गमले में लगाएं करेले का बेल, बरसात तक टूटेगी टोकरी भर-भर के सब्जी

सुहागन वट पूजा में पहनें रेड कलर सूट, पति की लंबी आयु का मिलेगा वरदान

Urvashi Rautela ने खर्चे 5.32 लाख, कान्स में हाईलाइट बना Bikini Beg